Samuhik Vivah News : UP के Ballia से हाली में दंग कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां Ballia में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह इन दिनों चर्चा में है। दरअसल 25 जनवरी को 545 जोड़ों की शादी हुई थी।वहीं बलिया में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद प्रदेश सरकार इस योजना में गड़बड़ियां रोकने के लिए सत्यापन को और पुख्ता बनाने जा रही है।वहीं उच्च स्तर के अधिकारियों को भी सत्यापन के लिए जिम्मेदारी दी जाए, इसके लिए नियमावली में जरूरी संशोधन किया जाएगा।
Read more :PM Modi ने 11,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
जानिए क्या है मामला
आपको बता दें कि बलिया में पिछले दिनों हुए सामूहिक विवाह में ऐसे लाभार्थियों को भी शामिल किया गया, जिनका विवाह पहले ही हो चुका था। एक लाभार्थी की तो शादी ही तय नहीं हुई थी। इस मामले में एफआईआर के साथ ही संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है।
Read more :एक्स पर नंबर-वन बने CM योगी,इन नेताओं को भी छोड़ा पीछे…
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के उद्देश्य:
वहीं आपके जानकारी के लिए बता दें कि सामूहिक विवाह ऐसे परिवार के लिए होता है जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों हेतु सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार भी प्रदान किये जाते हैं।