Lok Sabha elections2024 : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से अब उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला शुरु हो गया है.भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनावी की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है.देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंगे इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई है.19 अप्रैल से शुरु होकर मतदान 1 जून तक होंगे।इस बीच बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर अभी फाइनल बातचीत नहीं हो सकी है कांग्रेस बिहार में 10 सीटों की मांग पर अड़ी है जबकि आरजेडी सिर्फ 7 सीटें देने की बात कह रही है।
Read more : पुलिस ने छापा मारकर कार से 315 तोते किए बरामद,2 तस्करों हुए गिरफ्तार
लालू यादव की दो बेटियां होंगी चुनावी मैदान में
आरजेडी की ओर से लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को टिकट देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.पहले चरण मतदान में 4 लोकसभा सीटों के बाद लालू प्रसाद ने अब 6 और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं.सूत्रों के मुताबिक लाल यादव इस बार अपनी दो बेटियों को चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं.राजनीति में पहले से सक्रिय रहीं मीसा भारती के अलावा सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य को भी इस बार चुनाव में उतारा जा सकता है।
Read more : ED की बड़ी कार्रवाई,अरविंद केजरीवाल के बाद AAP का एक और नेता फंसा…
दो बार हार का सामना कर चुकी मीसा भारती
आपको बता दें कि,अगर आरजेडी की ओर से रोहिणी आचार्य को टिकट दिया जाता है तो ये पहली बार होगा जब वो चुनावी मैदान में होंगी.जबकि मीसा भारती तीसरी बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं,मीसा भारती इससे पहले भी दो बार पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं.हालांकि दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.मीसा भारती आरजेडी की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं।
Read more : Elvish Yadav को मिली राहत, 5 दिन बाद जेल से बाहर निकलेगें यूट्यूबर..
सम्राट चौधरी को रोहिणी का जवाब
आरजेडी की ओर से रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि,उन्होंने रोहिणी का किडनी लेने के बाद ही उसे टिकट देने का फैसला किया है.सम्राट चौधरी के इस बयान पर रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि,इन बातो का जवाब जनता की अदालत देगीइसके अलावा रोहिणी आचार्य ने एक और पोस्ट में लिखा है,जन्म दिया जिस माता-पिता ने मेरा रोम-रोम उनका कर्जदार है.भगवान से भी बड़ा दर्जा ‘उनका’ मैं तो सिर्फ उनका विस्तार हूं पितृ देवो भव: मातृ देवो भवः।