Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो (RJD supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत बिगड़ गई है.जिसके कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. लालू यादव के परिवार के सदस्य भी अस्पताल में मौजूद हैं. सोमवार की सुबह लालू यादव दिल्ली गए थे और यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार (Nitish government) पर निशाना साधा था. लेकिन आज खबर आई कि खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती करना पड़ा. लालू यादव की अस्पताल में ली गई तस्वीरें सामने आते ही आरजेडी के समर्थकों और उनके प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी.
Read More: Budget 2024: युवाओं के लिए 4 करोड़ रोजगार, इंटर्नशिप और 20 लाख तक का लोन
सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फेसबुक पर दी जानकारी
बताते चले कि आरजेडी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) ने फेसबुक पर पोस्ट साझा कर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के अस्वस्थ होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मेरे गुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती का समाचार मिलने पर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेहत में सुधार, फिर बिगड़ी तबीयत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. दिसंबर 2022 में उन्होंने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. इस ट्रांसप्लांट के बाद से उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ था और वे पटना में रह रहे थे. हालांकि, हाल ही में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराना पड़ा.
समर्थकों में चिंता, सोशल मीडिया पर प्रार्थनाओं का दौर
लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
राजनीतिक संघर्षों से भरा लालू यादव का जीवन
आपको बता दे कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा है. वे बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रह चुके हैं। अपने राजनीतिक करियर के दौरान उन्होंने कई विवादों का सामना किया है, लेकिन उनके समर्थकों का हमेशा से उन पर भरोसा रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर आई इस खबर ने एक बार फिर उनके चाहने वालों को चिंतित कर दिया है.
अस्पताल में स्थिति की जानकारी लेते समर्थक और पार्टी के लोग
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद करते हुए उनके समर्थक और पार्टी के लोग अस्पताल में उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
Read More: Budget में बिहार को मिली 58 हजार करोड़ की सौगात,सड़कों-पावर प्लांट और बाढ़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान