Land For Jobs Scam Case: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच लालू परिवार की मुश्किलें लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बढ़ती नजर आ रही है. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आज केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. ईडी ने इस मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाते हुए समन जारी किया था. इसके अलावा ईडी ने दो अन्य कंपनियों को भी इसमें आरोपी बनाया है. ईडी ने इस मामले में 4 हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
read more: Bapu Gandhi की पुण्यतिथि पर जानिए उनके विचारों को…
तेजस्वी यादव का ED के सवालों से होगा सामना
आपको बता दे कि एक तरफ बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर घमासान मचा हुआ है, तो वही दूसरी ओर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी एक्शन मोड में है. आज बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करेगी. इससे एक दिन पहले रविवार को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज
जिस वक्त ईडी लालू प्रसाद यादव के साथ पूछताछ कर रही थी, उस दौरान आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मीसी भारती मौजूद रहीं. लालू यादव सोमवार को दोपहर 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद नौ घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद वह रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए. इस मामले को जांच करने वाले अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार (28 जनवरी) को पटना पहुंची थी.
read more: RSS मुख्यालय पर अब नहीं दिखेगा ड्रोन, पुलिस ने लगाया प्रतिबंध