Rahul Gandhi Mahakumbh Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा सकते हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के महाकुंभ में स्नान की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं।राहुल और प्रियंका गांधी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना करेंगे।प्रयागराज महाकुंभ में अबतक 50 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।राजनीतिक दलों से जुड़ी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
Read more :Mahakumbh Magh Purnima: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक स्नान, पुलिस और SDRF की टीम तैनात
महाकुंभ संगम में स्नान करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी

कांग्रेस सेवा दल की ओर से महाकुंभ सेवा शिविर संगम तट के सेक्टर 15 में तुलसी मार्ग पर लगाया गया है।राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिविर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही सेवा दल द्वारा महाकुंभ में किए जा रहे सामाजिक, धार्मिक कार्यों की भी जानकारी लेंगे।सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी पहले 4 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले थे लेकिन संसदीय कार्रवाई के कारण उनके महाकुंभ दौरे को रद्द कर दिया गया था।11 फरवरी 2021 को प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में संगम स्नान किया था इस दौरान स्नान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं थी।
मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुई थी श्रद्धालुओं की मौत

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में खास तैयारियां की गई हैं।महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।हालांकि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में तादाद से ज्यादा पहुंची भीड़ के कारण भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते विपक्ष ने योगी सरकार की तैयारियों को लेकर सवाल उठाए हैं।
Read more :Maha Kumbh में चारों तरफ आस्था की लहर, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई
सपा सांसद ने योगी सरकार पर उठाए थे सवाल
बीते दिन यूपी की योगी सरकार की तरफ से दिए गए मौतों के आंकड़े पर सवाल उठाते हुए अफजाल अंसारी ने कहा था,भगदड़ में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई लेकिन सरकार सही आंकड़ा नहीं दे पाई है।महाकुंभ से जो लोग लौटकर आ रहे हैं वह वहां मौत के मंजर का बखान कर रहे हैं।

सपा सांसद ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा,ट्रेनों की हालत खराब है लोग शीशे तोड़ रहे हैं ट्रेन के अंदर औरतें कांप रही है बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं टीटी भी अपना कोट उतारकर झोले में रख ले रहा है कहीं कोई उसकी पिटाई न कर दे।