Lucknow Malihabad Triple Murder: मलिहाबाद के इलाके में ट्रिपल मर्डर होने के बाद से सनसनी मच गई है। हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान ने जमीन के विवाद में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लल्लन उर्फ सिराज और उसका बेटा फराज फरार हो गया था। वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर लल्लन के ड्राइवर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी कुछ देर में मीडिया से प्रेसवार्ता कर सकते हैं।
Read more : Samuhik Vivah में शादीशुदा लोग भी उठा रहे फायदा..
क्या है पूरा मामला..
आपको बता दें किहिस्ट्रीशीटर लल्लन खान ने जमीन के विवाद में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल गांव के रहने वाले लल्लन खां का उसके चचेरे भाई मुनीर से जमीन का विवाद चल रहा था। मुनीर ने विवाद सुलझाने के जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल को बुलवाया था। इस बीच लल्लन खां ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, गोली लगने से मुनीर, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया और ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
Read more : UP ATS ने ISI एजेंट सत्येंद्र सिवाल को किया गिरफ्तार
1980 के दशक का बड़ा बदमाश है..
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन सिंह हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ 24 से अधिक केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। उसकी उम्र 70 साल हो चुकी है। वह 1980 के दशक का बड़ा बदमाश है।उस दौर में वह घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था। अब पुलिस ने आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज को गिरफ्तार कर लिया है।