अम्बेडकर नगर संवाददाता- जितेन्द्र निषाद
किसानों की समस्या को लेकर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आलापुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अम्बेडकर नगर: अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी अम्बेडकर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य स्तरीय आवाहन पर गरीब भूमिहीन खेतिहर मजदूर, मनरेगा मजदूर व गृह विहीन की बिभिन्न समस्याओं को लेकर आज तहसील मुख्यालय आलापुर पर एक दिवस की धरना-के माध्यम से उप जिला अधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला को ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न मांग किया है।
जिसमें ग्राम ऐनवा आदमपुर संदहा मजगांव पिपरा हिसामुद्दीनपुर बिशनपुर वजदहा आदि ग्राम पंचायतो में कृषि एवं आवास हेतु ग्राम सभाओं में बंजर भूमि उपलब्ध है उक्त ग्राम पंचायतो में भूमिहीन है किंतु कृषि एवं आवासीय पट्टा नहीं किया जा रहा है, और ग्राम पंचायत जोतपुर जोलाहापुर आदमपुर कम्हारिया बंगालपुर आदि ग्राम पंचायतो में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को पक्का मकान न देकर अमीरो को आवास दिया जा रहा है, और घरेलू उपयोग हेतु बिजली बिल में भारी अनियमितता की जा रही है।
किसानों की समस्या..
1- महंगाई पर रोक लगाई जाए।
2- गरीबों का राशन कार्ड बनवाया जाए और वंचित पत्रों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाए।
3- गरीबों का मनरेगा जॉब कार्ड बनवाया जाए मनरेगा मजदूरों को 200 दिन की रोजगार गारंटी एवं 600 प्रतिदिन की मजबूरी व बकाया मजदूरी का भुगतान कराया जाए।
4- गरीब भूमिहीनो को ग्राम सभा की ऊसर परती बंजर भूमि पर तत्काल कृषि एवं आवासीय पट्टा दिया जाए।
5- समस्त गरीबों को प्रति यूनिट 10 किलो ग्राम राशन एवं चीनी दाल आदि 14 चीजें मुक्त दिया जाए।
6- प्रत्येक गरीबों को पक्का मकान दिया जाए।
7- प्रत्येक गरीब परिवार को घरेलू उपयोग हेतु बिजली मुक्त दिया जाए और बकाया बिजली माफ किया जाए।
8- समस्त गरीब किसानों मजदूरों को वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन प्रतिमा 5000 दिया जाए।
9- धर्म के नाम पर नफरत का जहर देने वालों पर लगाम लगाई जाए।
10- दलितों व महिलाओं पर अपराध रोकने के कड़े कदम उठाए जाएं।
11– संलग्न प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करायी जाए।