Kunal Kamra Row: मुंबई के कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुंबई पुलिस उनके घर के बाहर नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए यह जानकारी दी गई कि मुंबई पुलिस कुणाल के घर पहुंची है। इस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं।
विवादित बयान पर मचा घमासान
कुणाल कामरा का विवादित बयान हाल ही में एक शो में आया था। इस शो में उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जो राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से संवेदनशील थे। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक दलों में उथल-पुथल मच गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट ने उनका समर्थन किया और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है, वहीं दूसरी तरफ शिंदे गुट ने उनके बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि कुणाल कामरा ‘सुपारी’ लेकर कॉमेडी करते हैं।
प्रतिक्रिया देते हुए कहा… थे पूरे होश-हवास में

कुणाल कामरा ने खुद अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जो कुछ भी उन्होंने कहा, वह अपने पूरे होश-हवास में कहा था और किसी के नियंत्रण में नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से स्टूडियो में उनके बयान के बाद तोड़फोड़ हुई, वह पूरी तरह से निंदनीय है। उनके अनुसार, व्यंग्य और आलोचना करने का अधिकार हर व्यक्ति को है, लेकिन यह अधिकार सीमा से बाहर नहीं जाना चाहिए।
विवाद बना सियासी बवाल
सियासी बवाल तब और बढ़ा, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। शिंदे ने कहा था कि.. वे भी हंसी-मजाक को समझते हैं, लेकिन हर बात की एक सीमा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से की गई तोड़फोड़ उनकी भावनाओं का परिणाम था। इस बयान के बाद से सियासी हलकों में और भी ज्यादा हलचल मच गई है।

तोड़फोड़ के बाद लोगों को किया गिरफ्तार
वही कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से की गई तोड़फोड़ के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब कुणाल के घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी ने एक नया मोड़ लिया है। लोग इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं और अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।