Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर वीडियो डाला है.. जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी की है. जिसपर महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है.
भद्दी कॉमेडी को लेकर एक बार फिर निशाने पर आए

कॉमेडियन कुणाल कामरा अपनी भद्दी कॉमेडी को लेकर एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं क्योंकि इस बार उनकी फुहड़ कॉमेडी को सुनकर शिव सैनिको का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और फिर क्या था रविवार को कई शिव सैनिक मुंबई के द यूनिकॉर्न स्टूडियो में पहुंच गए. स्टूडियों के बाहर से लेकर अंदर तक शिवसैनिकों ने जमकर अपना गुस्सा उतारा. पहले दरवाजों पर तोड़फोड़ की.आक्रोशित शिवसैनिक यहीं नहीं रूके.स्टूडियों के अंदर जो पायाउसे भी तहस-नहस कर ड़ाला.
वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल
शिवसैनिकों ने कार्यक्रम के आयोजकों को भी आड़े हाथों लिया और पूछा इस तरह का आयोजन आखिरकार क्यों किया गया और किसने इजाजत दी. कुणाल कामरा ने एक शो किया जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बात की. कुणाल कामरा ने अपने पॉलिटिकल जोक में एक गाना गाया है. इस गाने को ही डिप्टी सीएम के अपमान माने जाने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो को खुद कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया है. कामरा के इस शो के खिलाफ शिंदे गुट के शिवसैनिकों का गुस्सा भी फूटा और उन्होंने जिस हैबिटेट स्टूडियो में शो शूट हुआ उस में जमकर तोड़फोड़ की. इसी के बाद शिवसैनिकों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है.
संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को दी चेतावनी

जब इस मुद्दे ने उबाल मारा तो सियासत ने ऊफान मारी. दोनों तरफ से बयानों की तीर छोड़े जाने लगें.पहले इसकी चिंगारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उठती नजर आई.पहले संजय निरूपम ने कुणाल कामरा को चेतावनी देते लिखा कि…कल सुबह 11 बजे करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई…तो इसके जवाब में संजय राउत ने भी ट्वीट किया.संजय राउत ने कुणाल कामरा को लेखक बताते हुए. मुख्यमंत्री देवेंद्र को कमजोर कहा.
सीएम फडणवीस ने कुणाल कामरा को दी चेतावनी

वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को चेतावनी दी है. सीएम फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते. महाराष्ट्र की जनता तय कर चुकी है कि गद्दार कौन है. कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए.इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.कॉमेडी के नाम पर जब कोई कालाकार गलती करें तो उसपर कोई ध्यान नहीं देता लेकिन कुणाल कामरा उन कॉमेडियंस में से हैं…जो एक बार विवादित टिप्पणी करके चुप नहीं बैठते…दूसरों पर अभद्र टिप्पणी करना इनके लिए आदत नहीं बल्कि रोग बन चुका है.