पश्चिम बंगाल में संदेशखाली का मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है बीते कई दिनों से टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है लेकिन शाहजहां शेख अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है.इस मामले में दायर याचिका में कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए कहा कि, हम ये साफ करना चाहते हैं कि,शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है…एफआईआर में भी बतौर आरोपी शाहजहां शेख का नाम है.ऐसे में उसे गिरफ्तार करने की जरूरत है।
Read More:हंगामे के बीच Jharkhand विधानसभा में पास हुआ 4 हजार 981 करोड़ रुपये का अनुपूरक Budget
शाहजहां शेख को लेकर कोर्ट ने आगे कहा कि,मामले में शाहजहां शेख, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और राज्य के गृह सचिव को पक्षकार बनाया जाए.वहीं मुख्य न्यायधीश टी.एस. शिवगणनम की अगुवाई मे र्निदेश दिया गया कि,उच्च न्यायालय की ओर से रजिस्ट्री द्वारा समाचार पत्रों में एक सार्वजनिक नोटिस दिया जाए जिसमें ये कहा गया हो कि,शाहजहां शेख को मामले में पक्षकार बनाया गया है, क्योंकि वो अभी फरार चल रहा है और 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय पर भीड़ के हमले के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।
संदेशखाली मामले पर अब हाईकोर्ट लेगा संज्ञान
संदेशखाली मामले को लेकर चल रही सुनवाई मे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान में सुनवाई करने की बात कही है.इस मामले पर हुई सुनवाई के दौरान वकील ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,कई लोग संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे हैं.कुछ लोगों को जाने दिया जा रहा है और कुछ को गिरफ्तार किया जा रहा है।मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि,इस पर एक स्वतंत्र कमेटी बनाई जाए, जो संदेशखाली जाकर लोगों से बात करे,तभी विपक्ष की तरफ से सुनवाई के चलते ही मिकस क्यूरी ने कहा कि,कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि,शाहजहां शेख को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है क्योंकि कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई है।जिसके बाद इस मामले की सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने बताया कि,हमने सिर्फ एसआईटी के गठन पर रोक लगाई हुई है, लेकिन शाहजहां शेख को पकड़ने पर कोई रोक नहीं है.अब इस मामले में आगे की सुनवाई 4 मार्च को की जाएगी।
Read More:राज्यसभा चुनाव में राजा भैया का किसको मिलेगा वोट?खुद कर दिया खुलासा….
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोर्ट की रोक- अभिषेक बनर्जी
संदेशखाली मामले को लेकर अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है.टीएमसी सासंद अभिषेक बनर्जी ने रविवार की रात को अपने एक बयान में कहा था कि,बंगाल सरकार कोर्ट के आदेश की वजह से शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।कोर्ट के आदेश से पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं और ऐसे समय पर कोर्ट की ऐसी टिप्पणी आने के बाद विपक्षी दल भाजपा ने अभिषेक बनर्जी के इस बयान को कोर्ट की अवमानना बताई है।
Read More:Delhi विधानसभा में याद किए गए Manish Sisodia,AAP नेताओं ने खड़े होकर किया सैल्यूट
शाहजहां शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज
बशीरघाट के एसपी एचएम रहमान ने बताया कि ,हमें शाहजहां शेख के खिलाफ शिकायत मिली है और हम शिकायतों के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं,हमने शहाजहां शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. और जल्द ही उसे खोज कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।