Virat Kohli: वनडे विश्व कप 2023 के खेले गए मैचों में बल्लेबाज विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने मैदान में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बल्लेबाज विराट कोहली वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां शतक लगाया।
read more: WhatsApp में मिलेगा AI चैटबॉट का एक्सेस बटन, ये यूजर उठा पाएंगे फायदा
कोहली के नाम बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दे कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जैसे ही अपने 3 रन पूरे किए वैसे ही उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड हो गया। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के महारिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
किंग कोहली ने 11 मैचों में 847 गेंदों का सामना करते हुए 765 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 90.31 रहा, जबकि एवरेज 95.62 था। कोहली ने पूरी लीग में 68 चौके और 9 छक्के लगाए। हालांकि वह एक मैच में जीरो पर भी पवेलियन लौटे थे। इस टूर्नामें में विराट ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। हालांकि उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में ही बॉलिंग की. उन्होंने अपने 3.3 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट भी झटका।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इसी के साथ किंग कोहली वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर लिया। किंग कोहली अब वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली के नाम 1767 रन हो चुके हैं। उनसे आगे अभी सचिन तेंदुलकर 2278 रन के साथ मौजूद हैं।