WhatsApp AI Chatbot : WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के लिए काम की खबर सामने आई हैं। जिसमें की यूजर को अब नया एआई पॉवर्ड चैट के लिए नया शॉर्टकट दिया गया हैं। लेकिन ये फीचर अभी सिर्फ मेटा यूजर्स के लिए ही आया हैं। इसलिए जो भी मेटा यूजर हैं उनके लिए ये बहुत ही काम की खबर हैं।
एक अलग आईकन मिलेगा
आपको बता दे कि WhatsApp AI Chatbot एंड्रॉइड वर्जन 2.23.24.26 के लिए नए वॉट्सऐप बीटा में एक अलग शॉर्टकट दिखाई देता है। यूजर को नया चैट शुरू करने के लिए एक अलग आईकन मिलेगा। आप इस आईकन की मदद से नया शॉर्टकट एआई चैट में सीधे एंटर कर सकते हैं। नया फीचर आ जने से कॉन्टैक्ट लिस्ट से नेविगेशन की जरुरत खत्म हो जाएगी।
नेविगेशन की जरुरत खत्म

इस नए फीचर के आने की वजह से कॉन्टैक्ट लिस्ट से नेविगेशन की जरुरत खत्म हो जाएगी। कंपनी ने इसे रणनीतिक रूप से चैट टैब में रखा है, ताकि यूजर को नए टूल के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके।
टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया
अभी फिलहाल ये नया फीचर सिर्फ टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया गया हैं। कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया हैं कि इस फीचर को कब जारी करेगी। बता दे कि WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग वॉट्सऐप के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं, वे उन सभी नई फीचर का टेस्टिंग कर सकते हैं जो अभी तक मैसेजिंग ऐप के पब्लिक वर्जन में नहीं आई हैं। लोग हमेशा Google Play Store पर बीटा प्रोग्राम चेक कर सकते हैं।
read more: पत्नी की हत्या कर रात भर ट्रैक्टर ट्राली में लेकर घूमता रहा पति…
- Advertisement -
जिंदगी को आसान बनाने में मदद कर रहे
WhatsApp ने पिछले कई महिनों से एक के बाद नए फीचर पेश किए हैं। जिसमें चैट लॉक, एक एचडी फोटो ऑप्शन, मैसेजों के लिए एक एडिटिंग बटन, स्क्रीन शेयरिंग जैसे कई फीचर जोड़े हैं। ये सभी वॉट्सऐप के बेहद महत्वपूर्ण फीचर्स हैं जो किसी न किसी तरह से लोगों की जिंदगी को आसान बनाने में मदद कर रहे हैं।