Manoj Jha Rjd Mp Rajya Sabha:संसद में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जहां सोमवार को संसद में चर्चा हो रही थी। इस दौरान राज्यसभा में आरजेडी सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने अपने भाषण के दौरान वेब सीरीज ‘पंचायत’ का उदाहरण दिया।
उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत गलत बयानबाजी हुईं, जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की थी। आरजेडी सांसद मनोज झा ने चुनाव प्रचार के दौरान की गई शिकायत को लेकर अब मेल कर पूछे जाने की बात कही और एक सर्वे रिपोर्ट का जिक्र किया।
Read more :शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट,टॉयलेट में कर दिया फ्लश
मनोज झा ने उठाए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल
आपको बता दें कि मनोज झा ने कहा कि पूरे चुनाव बिहार में रहा। हमारी सीटें भले ही कम आईं लेकिन नौकरी का मतलब तेजस्वी, हमने बिहार में मेयार बदल दी। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से किसी सदस्य ने कुछ कहा। उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनोज झा ने कहा कि आप जज भी हैं, कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में बहुत बुरा हुआ।
मुजरा, मंगलसूत्र, टोंटी तोड़ ले जाएगा, ये सब सुनने को मिला। मनोज झा ने कहा कि हमने उसी समय इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी लेकिन हमें परसो मेल कर पूछा गया है- मोबाइल नंबर, नाम।
Read more :NDA संसदीय दलों की बैठक में PM मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों से की ये खास अपील….
इमरजेंसी का भी मनोज झा ने किया जिक्र
इस दौरान उन्होंने ने एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि इस सर्वे में 28 फीसदी लोगों ने ये बताया है कि उन्हें इलेक्शन कमीशन पर भरोसा है। इससे ज्यादा भरोसा तो वेब सीरीज पंचायत में फुलेरा के ग्राम प्रधान पर है। मनोज झा ने इमरजेंसी को लेकर भी अपनी राय रखी।
मनोज झा ने कहा कि इमरजेंसी की बहुत चर्चा हो रही है। सचमुच बहुत खराब हालात थे। लेकिन यह कहना चाहूंगा कि इंदिराजी के एडवाइजर स्मार्ट नहीं थे। इंदिराजी के एडवाइजर स्मार्ट होते तो कहते कि ऐसे ही हो जाएगा, 352 के इस्तेमाल की जरूरत ही नहीं है।
Read more :Upendra Kushwaha को एनडीए का बड़ा तोहफा, भेजे जाएंगे राज्यसभा
लोगों को ‘पंचायत’ के ग्राम प्रधान पर ज्यादा भरोसा : मनोज झा
इस दौरान मनोज झा ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि एक सर्वे हुआ था, जिसमें 28 प्रतिशत लोगों ने ही कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा है। आरजेडी सदस्य मनोज झा ने कहा, ‘इससे ज्यादा भरोसा तो वेब सीरीज पंचायत में फुलेरा के ग्राम प्रधान पर है।’