Narendra Modi Udhampur Rally: लोकसभा के चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, इतना ही नहीं पीएम मोदी एक दिन में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। बात करें चुनाव की तो पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं।ऐसे में पीएम मोदी ने खुद भाजपा की तरफ से मोर्चा संभाल रखा है और वह लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।इस बीच पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली की, जिस दौरान उन्होनें विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
Read more : ED की कार्रवाई पर विपक्ष को PM ने दिया जवाब,कहा-3 फीसदी मामले ही राजनीति से जुड़े हैं
PM मोदी ने कसा तंज
दरअसल पीएम मोदी ने अपने भाषण में सावन और नवरात्रि में नॉनवेज खाकर वीडियो दिखाने वाले नेताओं पर निशाना साधा है। बता दें कि पिछले साल सावन में राहुल गांधी ने कथित रूप से लालू यादव के घर जाकर सावन में मटन खाया था और उसका वीडियो भी शेयर किया था, तो वहीं इस बार नवरात्रि के वक्त तेजस्वी यादव का मछली खाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है , तो वहीं पीएम मोदी ने नॉनवेज खाकर वीडियो दिखाने वाली बात पर विपक्ष को घेरा है।
Read more :शरीर पर गुदवाए ने 267 शहीदों के नाम,बेड़ियां पहनकर सड़कों पर निकला शख्स
“वीडियो बना करके देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं”
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि-” इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है, ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर सावन के महीने में मटन बनाकर मौज ले रहे हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बना करके देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं, कानून किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और ना ही मोदी रोकता है, जब मन करे वेज खाओ या नॉनवेज खाओ, लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है।”
विपक्ष की मुगलों से तुलना
उन्होनें आगे कहा कि-” जब मुगल यहां आक्रमण करते थे तो उन्हें सिर्फ राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था, जब तक वे मंदिर तोड़ते नहीं थे, जब तक श्रद्धा स्थानों का कत्ल नहीं करते थे, उनको संतोष नहीं होता था. उनको उसी में मजा आता था, वैसे ही सावन के महीने में वीडियो दिखाकर वो मुगलों के जमाने की जो मानसिकता है ना उसके द्वारा देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं, और अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं,ये वोटबैंक के लिए चिढ़ाना चाहते हैं।”