Navendu Mishra :ब्रिटेन के 2024 आम चुनाव में कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी (Labour Party) ने भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) को करारी हार का सामना कराया है।चुनाव के बाद नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल सही साबित हो गए और लेबर पार्टी ने 14 साल बाद ब्रिटेन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.ब्रिटेन की जनता ने लेबर पार्टी को भारी बहुमत से देश की सत्ता सौंपी है।
इस बीच भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी दोनों सीटें बचाने में कामयाब रहे हैं.यूपी के कानपुर-गोरखपुर से संबंध रखने वाले नवेंदु मिश्रा को भी लेबर पार्टी की ओर से चुनाव में जीत मिली है और उन्होंने दूसरी बार सांसद बनने का गौरव हासिल किया है।
Read more :Hathras कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया ‘साकार हरि’ सूरजपाल
25 साल पहले ब्रिटेन गए थे पिता
दरअसल,नवेंदु मिश्रा मूलत: यूपी में कानपुर के रहने वाले हैं और उनका ननिहाल गोरखपुर में है.नवेंदु 4 महीने पहले ही इंडिया आए थे, उसी दौरान उनका गोरखपुर आना भी हुआ था.गोरखपुर के हुमायूंपुर में रहने वाले उनके मामा नीलेन्द्र पांडे ने बताया कि,नवेंदु का जन्म साल 1989 में कानपुर में हुआ था।
उनके पिता आर्य नगर कानपुर के मूल निवासी हैं जबकि नवेंदु की मां मीनू मिश्रा ने गोरखपुर के कार्मल इंटर कॉलेज और फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है.नवेंदु के पिता इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत रहे हैं.25 साल पहले एक ब्रिटिश कंपनी में नौकरी करने के लिए ब्रिटेन चले गए जिसके बाद उन्होंने वहां की नागरिकता ले ली…
Read more :Hathras कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया ‘साकार हरि’ सूरजपाल
सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल की
नीलेंद्र पांडे ने बताया कि,नवेंदु दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े हैं.उनके छोटे भाई दिव्येंदु मिश्रा और एक छोटी बहन मिताली मिश्रा है.नवेंदु ने उच्च शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद लेबर पार्टी में शामिल हो गए.वे स्टॉकपोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार रिकॉर्ड मतों के अंतर से सांसद बने हैं.उन्होंने सबसे ज्यादा 16 हजार मतों से जीत हासिल की है जबकि चुनाव में कोई भी सांसद 1000 से 1500 वोटों से ज्यादा के अंतर से नहीं जीत सका है।
Read more :Hathras हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार,आज होगी पेशी
दूसरी बार सांसद बनने पर ननिहाल में खुशी
आपको बता दें कि,कानपुर के मूल निवासी भारतीय ब्रिटिश नागरिक नवेंदु मिश्रा दूसरी बार ब्रिटेन के सांसद बने हैं.नवेंदु का गोरखपुर में ननिहाल है उन्होंने ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में जिस सीट से जीत हासिल की है, उस पर वो रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीते हैं।नवेंदु के दूसरी बार सांसद बनने पर गोरखपुर स्थित उनके ननिहाल में भी खुशी का माहौल है.सभी लोग नवेंदु के दूसरी बार सांसद बनने पर खुश हैं और उन्हें फोन करके बधाइयां दे रहे हैं।