World Social Media Day: पूरा विश्व 30 जून को सोशल मीडिया दिवस (World Social Media Day) मनाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य, पूरी दुनिया में सोशल मीडिया से होने वाले प्रभाव के बारे में बताना तथा इसके जरूरत को लेकर जागरूकता फैलाना तथा बदलते दौर में इसका महत्व दर्शाना है।
कम्युनिकेशन की दुनिया में टेलीफोन का दौर सबसे बड़ा परिवर्तन वाला दौर था। उसके बाद फैक्स मशीन ने मोर्चा संभाला और अब सोशल मीडिया दुनिया का सबसे बड़ा कम्युनिकेशन सिस्टम हो गया है। सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे देश में बैठे व्यक्ति से सेकेंडों में जुड़ सकता है। सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह रातों-रात किसी को स्टार बना सकता है तो किसी को आसमान से जमीन पर भी ला सकता है। सोशल मीडिया पर कोई बात तेजी से फैलती है। आज हम सोशल मीडिया डे पर सोशल मीडिया से जुड़ी खास बातें बतातें हैं
संचार के सभी माध्यमों से सोशल मीडिया अलग क्यों?
सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से ही एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक, व्हॉट्सअप, ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, यूट्यूब और इंस्टाग्राम आदि का उपयोग कर पहुंच बना सकता है।
सोशल मीडिया एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया यानी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया से अलग है। आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बहुत सारे फीचर हैं, जैसे कि सूचनाएं प्रदान करना, मनोरंजन करना और शिक्षित करना आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
जानें आखिर क्या है सोशल मीडिया…
सोशल मीडिया एक गैर पारंपरिक मीडिया (अपरंपरागत, non traditional media) है। यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैं। सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है, जो कि सारे संसार को जोड़े रखता है। यह संचार का एक बहुत ही सशक्त माध्यम है।
सोशल मीडिया एक तरफ सकारात्मक भूमिका अदा करता है, जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है, जिससे किसी भी देश की एकता, अखंडता, आदि में अभिवृद्धि हुई है।
जानें सोशल मीडिया के फायदें और नुकसान…
सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म हैं, जहां यह लोगों को रातो रात स्टार बना सकता है, तो किसी को जमीन पर गिरा सकता है। यह किसी अच्छे या बुरे मैसेज को जहां प्रभावशाली बनाता हैं, इतना ही नहीं यह जितना फायदेमंद है, उतना ही नुकसानदायक भी हैं, क्योंकि बदलते समय के साथ-साथ इसका दुरूपयोग भी काफी बढ़ गया है।
जहां लोगों में आजकल इसका इस्तेमाल अधिक बढ़ने के कारण लोगो की जिंदगी में तनाव और डिप्रेशन ला रहा है, वहीं रिश्तों में दूरियां भी बढ़ रही है। साथ ही आधी-आधी रात तक इसका प्रयोग करने से नींद न आने की समस्या से मेंटल प्रेशर बढ़ने के कारण इसका हमारी सेहत को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। अत: यह कहना उचित होगा कि सोशल मीडिया पर बने रहें, लेकिन सतर्कता तथा अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हुए ही इसका उपयोग करें।
सोशल मीडिया का इतिहास…
World Social Media Day की शुरुआत Mashable ने 30 जून 2010 को की थी। Mashable एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट है। सोशल मीडिया दिवस को मनाने का मतलब पूरी दुनिया के कम्युनिकेशन सिस्टम को एक सम्मान देना है। आज हर कोई हर दिन कोई-ना-कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। हर साल लोग 30 जून को #SMDay के साथ सोशल मीडिया दिवस सेलिब्रेट करते हैं।
पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
बता दें कि दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Sixdegrees को माना जाता है जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था। इसके फाउंडर का नाम Andrew Weinreich है। सिक्सडिग्रीज साइट के जरिए लोग परिवार के सदस्यों, दोस्तों के साथ ग्रुप बना सकते थे। Sixdegrees के यूजर्स लाखों में थे लेकिन 2001 में इसे बंद कर दिया गया। Sixdegrees काफी हद तक फेसबुक जैसा ही था। Sixdegrees पर भी आप प्रोफाइल बना सकते थे और लोगों से फेसबुक की तरह की जुड़ सकते थे।