Weather Forecast In India :देश के कुछ हिस्सों में हीट वेव के हालात बने हुए है। मई महीने की शुरुआत के साथ ही देश में लू का कहर लोगों को सताने लगा है,तो वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।आईएमडी ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। तीन दिन के बाद आंधी-तूफान की वजह से राहत मिलने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और तमिलनाडु में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। दो दिनों के बाद अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Read more : लीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर की खुदकुशी..
इन राज्यों में दिखेगा हीटवेव का असर
आपको बता दें कि IMD के अनुसार इस महीने देश के उत्तर- पश्चिम और पूर्वी क्षेत्रों में इस बार दोगुनी लू चलने की संभावना है। IMD के अनुसार हर साल मई में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में तीन दिन लू चलती थी लेकिन इस साल पांच से सात दिनों तक लू चलने का अनुमान है। मई में आमतौर पर औसतन तीन हीटवेव वाले दिन होने की उम्मीद होती है लेकिन इस साल हीटवेव के दिनों की संख्या अधिक हो सकती है।
Read more : 4 जून के बाद खरगे को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ निकालनी पड़ेगी “-अमित शाह
बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
वहीं उत्तर प्रदेश-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत के क्षेत्रों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड में 5 मई तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत यानी असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, और सिक्किम में 5 और 6 मई को भारी बारिश के आसार हैं। अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो, 6 से 9 मई के बीच बारिश की संभावना है।