DIGITAL: PRITI YADAV
Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेटर के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रहें है। Virat Kohli का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। अपनी बल्लेबाजी की वजह से उन्हें किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के वजह से भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में किंग कोहली शानदार प्रर्दशन कर रहे है। विराट एक बड़े मंच के प्लेयर है। आइए जानते है विराट के बर्थडे उनसे जुडें कुछ किस्से।
कोहली ने किए है कई रिकॉर्ड अपने नाम..
भारतीय क्रिकेटर विराट अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है।वह देश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और कई महान रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अपने जन्मदिन पर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेंगे और शतकीय पारी खेलकर सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन के नाम हैं और कोहली 48 शतक के साथ उनसे एक कदम पीछे हैं। कोहली के बल्ले का लोहा पूरी दुनिया मानती है, लेकिन गेंद के साथ भी उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके टी20 करियर की पहली गेंद वाइड थी और इस पर इंग्लैंड के केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे।
बर्थडे से जुड़ा है ,5 नवंबर का राज..
विराट कोहली के लिए 5 नवंबर की तारीख इस वजह से तो खास है ही क्योंकि इसी रोज उनका जन्मदिन होता है।लेकिन, इसके स्पेशल होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि उन्होंने जब भी अपने बर्थडे पर मुकाबला खेला, उसमें कभी हारे नहीं है। मतलब टीम इंडिया हमेशा वो मैच जीती है। लेकिन आज देखने में यह बहुत मजेदार रहेंगा कि कोलकात में भारत और साउथ अफ्रिका के खिलाफ होने वाला मैच का रिकॉर्ड बरकार रहेगा या नहीं।
read more:World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन सी चाल चलेगा भारत…
18 नंबर की जर्सी से जुड़े क्या है राज..
अंडर 19 के जमाने से ही विराट 18 नंबर की जर्सी पहन रहे हैं, इसके पीछे का कारण बहुत इमोशनल है। कहा जाता है ये नंबर उनके पिता की डेथ से जुड़ा है। उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग के लिए भेजा था। 18 दिंसबर 2006 को उनकी डेथ हो गई। तभी से पिता की याद में ये नंबर उनकी जर्सी पर है।
read more:बेटी काम से लेट आई तो पिता ने दुकान मालिक पर कृपाण से किया हमला…