Lipstick : आज के समय में सभी महिलाओं को Lipstick लगाना काफी पसंद होता है। वहीं जरा सी Lipstick लगाने से चेहरे की रंगत बदल जाती हैं। वहीं महिलाएं की खूबसूरती में लिपस्टिक चार चॉद लगा देता हैं। बता दें कि ज्यादातर महिलाएं इस बात से परेशान होती हैं कि उनकी Lipstick ज्यादातर होंठो पर टिकती नहीं हैं, चाहे वह कितनी भी महंगी Lipstick क्यों न हों ।बता दे कि Lipstick महिलाओं की चेहरे को खूबसूरती को बढ़ाता हैं। वहीं अगर महिलाओ को दिन भर घर से बाहर रहना रहता है, तोLipstick के हटने का डर भी रहता है तो ऐसे में आप कुछ टिप्स का प्रयोग करके आप अपनी Lipstick को लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं।
Read more : लीबिया में बाढ़ का कहर, 5300 से ज्यादा मौत
होंठो पर स्क्रब करना
महिलाओं कोLipstick को लॉन्ग लास्टिंग बनाना है तो सबसे पहले आपको अपने होंठो पर स्क्रबिंग करना चाहिए। वहीं स्क्रबिंगकी करने से आप के होंठ फटे व सूखे नही रहते है। बता दें कि अगर आप के होंठ फटे व सूखे नही रहेंगे तो आपके होंठो पर लिपस्टिक बहुत देर समय तक टिकती है। वहीं होंठो को स्क्रब करने के बाद आपको लिप बाम जरूर लगाना चाहिए जिससे आपके होंठ हेल्थी भी रहे।
लिप लाइनर का प्रयोग
वहीं लाइनरइनर का इस्तेमाल होंठो पर हमेशा करना चाहिए। इसके अलावा Lipstick के साथ अगर आप लाइनर का प्रयोग करते है तो आपकी Lipstick देर समय तक आपके होंठो पर टिकती है। जिससे की आपकी सुंदरता में कोई दाग नहीं लगता हैं।
Read more : तेल डालकर धान की फसल को किया नष्ट, पीड़ित ने थाना में दी तहरीर
Lipstick को फ्रिज में रखें
यदि आप चाहती हैं कि आपकी Lipstick ज्यादा देर के लिए टिकी रहे तो, इसके लिए आपको लगाने से एक दिन पहले आपको लिपस्टिक को फ्रिज में रख देना चाहिए। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा करने से लिपस्टिक लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है।
पाउडर का प्रयोग करें
वहीं पाउडर का प्रयोग करके आप Lipstickको सबसे ज्यादा लास्टिंग बना सकते है। बता दे की आपको Lipstick लगाने के बाद अपने हाथों की उंगलियों के सहायता से आपको हल्के हाथों से उसपर पाउडर लगा दें। वहीं ऐसा करने से आपकी Lipstick लॉन्ग लास्टिंग रहती हैं।
Read more : UP : आजम खान के यहां रेड को लेकर सपा और कांग्रेस पार्टी ने दी प्रतिक्रिया
ब्लॉटिंग है जरूरी
जब आप अपने होठों पर पहला कोट लगा लें, तब अपने होठों को टिशू पेपर के बीच में दबा कर अत्यधिक Lipstick निकाल दें। बता दें कि पहले कोट को अगर ब्लॉटिंग पेपर पर पोंछ लिया तो समझिये कि आपकी Lipstick ज्यादा ना तो फैलेगी और नहीं मिटेगी।
Read more : अनुपम द्वारा कोसी के ‘पंच-अभिशाप’ मिटाने के लिए जनांदोलन का शुभारंभ
लिप ब्रश का प्रयोग
यादि आप अपनी Lipstick को देर तक टिकाना चाहते है । तो आप Lipstick अप्लाई करते समय आपने ब्रश का प्रयोग करें। बता दें की आपके ब्रश का प्रयोग करने से लिपस्टिक देर तक टिकती हैं। क्योंकि ब्रश से Lipstick लगाते समय थोड़ा जोर लगता है जिससे की Lipstick अच्छे से लगती है ।जिससे देर समय तक टिकती है।