Neeraj Chopra : भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम तो देश का बच्चा- बच्चा जानता है। इसके अलावा नीरज चोपड़ा सभी भारतीय के दिलो में अपनी जगह बनाई है। वहीं भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है। वहीं आपको बता दे कि नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, साथ ही एक बार फिर इन्होने भारतीय का दिल जित लिया है।
भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म सन 1997 में 24 दिसंबर को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था।वहीं नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। वहीं नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं।
Read more : मैं चीन की नहीं भारत की कहानी सुनाना पसंद करूंगी: वित्त मंत्री
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ग्रुप ए क्वालीफायर में खेलेंगे। नीरज ने अपने पहले प्रयास में 88.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। अब यह मुकाबला स्वीडन के बुडापेस्ट में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को होगा।
25 वर्षीय नीरज डायमंड लीग चैंपियन भी हैं। हालांकि, भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने कभी भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शीर्ष पुरस्कार नहीं जीता है। नीरज अब रविवार को होने वाले 12-सदस्यीय फाइनल में प्रतिस्पर्धा करते समय स्वर्ण पदक पर नजर रखेंगे।
नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी।
Read more : मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नहीं थम रहा खाने में कीड़े निकालने का सिलसिला
नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह प्रतियोगिता साल 2015 में आयोजित हुई थी।
नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट और भारतीय सेना में सूबेदार हैं जो भाला फेंक में प्रतिस्पर्धा करते हैं। उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में 88.06 मीटर भाला फेंककर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था जिसमे उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था।
नीरज चोपड़ा ने 88.07 मीटर भाला फेंककर अपना ही पिछला सर्वश्रेष्ठ 88.06 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। वह 2016 विश्व U20 चैंपियन थे और उन्होंने 86.48 मीटर का विश्व अंडर-20 रिकॉर्ड बनाया था।
नीरज चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक चैंपियन बनने वाले केवल दूसरे व्यक्तिगत भारतीय एथलीट बन गए, क्योंकि उन्होंने 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक में 87.58 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।
साल 2022 जून में नीरज चोपडा ने फिनलैंड में 86.69 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल।