Health : बारिश का मौसम तो सभी को बेहद पसंद होता है। लेकिन बारिश का मौसम अपने साथ बहुत से ऐसे हानिकारक बिमारिया व समस्या लेकर आता है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाले बदलाव से काफी परेशान हो जाते है। ऐसे में बारिश का मौसम काम पर जाने वाले लोगो के लिए सबसे बड़ी समस्या उत्तपन करता है, क्योंकि बारिश के वजह से लोग समय से अपने काम पर भी नहीं जा पाते है, और उन्हें अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है।
कैसे करे बचाव
बारिश का मौसम उनके लिए सुहाना नहीं होता है ।जिनको काम पर जाना रहता है, क्योंकि बारिश के मौसम में समय से काम पर नहीं पहुंच पाना और अगर बारिश में भीग गए तो बीमार होने का डर रहता है। वहीं बारिश बहुत से लोगो के लिए सुहाना हो सकता है, पर काम पर जाने वाले लोगो के लिए नहीं। ऐसे में काम पर जाने वाले लोगो को अपने साथ जरूरी चीजों को लेकर चलना चाहिए जिससे उनको आगे कोई और समस्या ना हो ।
Read more :उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 24 घंटों में 19 लोगो की मौत
अंब्रेला
काम पर जाने वाले लोगो को अपने साथ एक छाता रखना चाहिए, जिससे मानसून के मौसम मे अपनी सुरक्षा आसानी से कर सकते हैं।
रेनकोट
रेनकोट सब को रखना चाहिए। जिससे वह अपनी सुरक्षा पूरा कर सके, क्योंकि रेनकोट से आप अपने पूरे शरीर का बचाव आसानी से कर सकते है। वहीं रेनकोट इतना छोटा सा होता है। जिससे आप कही भी रख सकते है।
Read more :बब्बर शेर की दोनों आंखों का हुआ ऑपरेशन, सुरक्षा के किए गए इंतजाम…
दवा
जॉब पर जाने वाले लोगो को अपने साथ एक दवा भी रखना चाहिए, क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है, कि लोग बारिश में भीग जाने के कारण उनका तबियत अचानक खराब हो जाती हैं, तो ऐसे में उन्हें दवा रखान चाहिए,और समस्या होने पर दवा का इस्तेमाल जिससे उनका काम पेंडिंग भी ना हो।
बाहर के खान पान से खुद का बचाव
इधर-उधर का पानी नहीं पिए, अपना खुद का बोतल लेकर ही निकले। इसके साथ बाहर के खानपान से दूर रहे , खुले हुए खाने-पीने की चीजों को खाने से बचें। क्योंकि ऐसे में आप को पेट की समस्या हो जाती है।
हेयर केयर
बारिश के मौसम में आपके बाल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है । बता दें कि मानसून में बालों का केयर जरूर करना चाहिए। सप्ताह में 3 बार हेयर वाश करे क्योंकि मानसून में बाल बहुत रूखे और चीपचीपे हो जाते हैं। ऐसे में आपको इनका ज्यादा देखभाल करना चाहिए। जिससे आप दिखने में भी स्मार्ट लगे क्यों की हमारे बालों की वजह से हमारी बढ़ती हैं।
जूते और चप्पलों का करें सही चुनाव
बारिश के मौसम भी हमेशा रबर सोल वाले चमड़े के जूते, नकली चमड़े के जूते, प्लास्टिक के जूते, या सिंथेटिक सामग्री वाले जूते सबसे अच्छे माने जाते है। क्योंकि, ये आम तौर पर पानी से सुरक्षा, लचीलेपन होते हैं, जिससे आप कही भी पहन सकते है।