Ajmer sharif Dargah:केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई चादर लेकर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह पर पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को चढ़ाया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ अल्पसंख्यक मामलों से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को एक चादर सौंपी जिसको 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाता है।
Read more : Kiara Advani: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के चलते इवेंट को किया मिस, अस्पताल में हुई स्पॉट
केंद्रीय मंत्री ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई चादर
पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को लेकर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया,हम सब बहुत खुशकिस्मत है कि हम आज यहां आए हैं।हम प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर लेकर आए हैं मैंने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी पढ़ा,हमने यहां दुआ मांगी है।वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किरेन रिजिजू द्वारा पीएम मोदी की भेजी चादर चढ़ाए जाने को लेकर कहा कि,भाजपा,संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन कोर्ट जा रहे हैं कि,यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए।
ओवैसी ने चादर चढ़ाने पर दी अपनी प्रतिक्रिया
ओवैसी ने कहा,वे कह रहे हैं कि,यह मस्जिद नहीं है वह दरगाह नहीं है अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा।पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं 7 से ज्यादा मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश से हैं जहां भाजपा सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है।
Read more : भारतीय परमाणु वैज्ञानिक Dr.Chidambaram का निधन,पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित…
लंबे समय से आ रही यह परंपरा
आपको बता दें कि,अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।इससे पहले भी पीएम मोदी अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेज चुके हैं पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को लेकर अजमेर दरगाह प्रमुख नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा,देश की ये परंपरा रही है कि,साल 1947 के बाद से जो भी पीएम रहा है उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में अकीदत के तौर पर चादर भेजी है साल 2014 से पीएम मोदी भी इस परंपरा को बखूबी निभा रहे हैं।
Read more : Rishabh Pant ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक पहली पारी में 181 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया टीम
दरगाह प्रमुख ने दिल खोलकर किया स्वागत
अजमेर दरगाह प्रमुख ने आगे कहा,हमारी सभ्यता कहती है हर मजहब,धर्म और संप्रदाय के संतों का सम्मान होना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अदब के साथ अजमेर शरीफ दरगाह के लिए 10 साल से चादर भेज रहे हैं जिसका हम तमाम लोग खुले दिल से इसका खैर-मकदम करेंगे यह उन लोगों को करारा जवाब है जो जबरन धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और 5-6 महीने से मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रहे हैं।