Mirzapur News:धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या, रात में घर से सामान खरीदने गया था युवक, सुबह युवक का गेहूं के खेत में मिला लहूलुहान शव, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी, जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव की घटना।
Read more : JNU में ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच बवाल, कई छात्र हुए घायल
युवक का शव गेहूं के खेत में मिला
मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव में शुक्रवार के सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खून से सना युवक का शव गेहूं के खेत में मिला.धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या कर गेहूं के खेत में शव फेंके जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.बताया जा रहा है मृतक आशीष कुमार जिगना थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत कसघना का रहने वाला था.गुरुवार के रात 8 बजे अपने एक रिस्तेदार के साथ मुर्गा खरीदने घर से निकला था लेकिन रात घर वापस नही आया।
Read more : बदमाशों ने बाइक सवार युवक की बाइक रोककर सरेआम मारी गोली
नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया
मृतक के चाचा सुबाष चंद बिंद घर से दूध लेकर सुबह नरोइया बाजार जा रहा थे तब कमलाशंकर दुबे के गेहूँ खेत मे आशीष कुमार का शव गला रहता हुआ मिला तो इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को खोला।
Read more : ढाका में आग से हड़कंप, 43 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम में लगा दी गई
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ऑपरेशन ने बताया कि एक युवक का शव गेहूं के खेत में मिला है गले पर चोट का निशान है. युवक घर से रात से लापता था पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता के तारीफ पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम में लगा दी गई है।