लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ : कैंट इलाके में तीन युवकों ने घर के बाहर से किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। इन लोगों ने बुधवार रात में एक बार नहीं तीन बार सामूहिक दुष्कर्म किया। पहले मुख्य आरोपी इरफान उसे रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से अगवा कर लालबत्ती चौराहे के पास बने पार्क में ले गया। यहां उसने अपने दोस्त हलीम और आसिफ के साथ किशोरी से गलत काम किया।
उसके बाद गोमतीनगर के जनेश्वर पार्क और फिर कैंट के हरीशचन्द्र पार्क में ले जाकर दुष्कर्म किया। जहां सुबह होने पर मौका पाकर किशोरी किसी तरह भाग निकली। डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है।
बेटी बदहवास हालत में पहुंची घर…
बाराबंकी निवासी किशोरी की मां के मुताबिक उसकी मां कैंट में अकेले रहती हैं। उसकी देखभाल के लिए 17 जून को 15 साल की बेटी को भेजा था। जहां बुधवार रात में वह नल पर बर्तन धो रही थी। इसीबीच उसको तीन लोग उठा ले गए। हम लोग खोजबीन कर ही रहे थे, की बेटी बदहवास हालत में घर पहुंची। जहां उसने रात भर में तीन बार अपने साथ दरिंदगी होने की कहानी बयां की। जिस पर थाने पर शिकायत की।
Read more: जुलाई में होंगे ये बड़े बदलाव, जो डालेगी अपकी जेब पर बोझ…
आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट…
पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट की धारा बढ़ा दी हैं। इंस्पेक्टर राजकुमार के मुताबिक बुधवार को पूड़ी विक्रेता इरफान ने किशोरी को स्कूटी पर जबरन बैठा लिया और जान से मारने की धमकी दी। कुछ दूरी पर उसके दोस्त सदरबाजार निवासी आसिफ और हलीम भी आ गये। इन लोगों ने किशोरी को धमकाते हुए साथ ले गए। पुलिस टीम ने हुलिए के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका के चलते अभी अन्य तथ्यों पर भी जांच पड़ताल कर रही है।
किशोरी के मुताबिक घर के पास ही रहने वाला इरफान पूड़ी बेचता है। वह पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। वह जब भी घर से किसी काम से निकलती तो इरफान दुकान छोड़कर उसके पीछे-पीछे चल देता। बाराबंकी के सफेदाबाद निवासी पीड़िता की मां के मुताबिक उसकी बेटी पिछले दिनों अपनी नानी के घर लखनऊ आई थी। जहां 27 जून की रात करीब नौ बजे नल पर बर्तन धोने के लिए निकली और फिर नहीं लौटी। कई जगह तलाश के बाद अगले दिन थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हम लोग तलाश कर ही रहे थे रात में बेटी घर लौटी। जिसको लेकर परिजन थाने पहुंचे।