सहरसा संवाददाता : Shiv Kumar
सहरसा : डॉक्टर आलोक रंजनसहरसाजिले में शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे-अच्छे संस्थान खुल रहे हैं।जो हर्ष का विषय है।यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बल्कि संसाधन की कमी है।वही संसाधन की कमी रहने के बावजूद यहां के बच्चे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना ध्वज लहरा रहे हैं।उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने बटराहा स्थित किडजी स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कही।उन्होंने कहा कि इस संस्थान की खुलने से बच्चों को अच्छे संस्कार प्राप्त प्राप्त होगी। यही संस्कारित बच्चे देश दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे।
स्कूल का हुआ उद्घाटन
शुक्रवार को जिले के बटराहा मोहल्ले में किडजी स्कूल का उद्घाटन शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ आलोक रंजन, नगर निगम मेयर बैंन प्रिया, उपमेयर गुड्डू हयात,पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रेनू सिंह, शिक्षाविद सुधानंद झा, महेश झा,संदीप कश्यप, डॉ मुरारी गौतम झा एवं व्यवस्थापक रमन झा,डायरेक्टर पम्मी झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मेयर ने अच्छे स्कूल की खुलने के लिए व्यवस्थापक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि महानगरीय जीवन एवं हाईटेक युग में माता-पिता को फुर्सत नहीं मिल रही है।
Read more : अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर की महाकाल की आराधना
खेल-खेल में ही अच्छी शिक्षा दी जाती है
ऐसे में किडजी बच्चों का उचित लालन पालन कर उन्हें संसंस्कारित कर बेहतर शिक्षा दी जा रही है। इस मौके पर किडजी स्कूल के राज्य मैनेजर आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों को मिथिला पद्धति अनुसार पाग चादर देकर सम्मानित किया गया। श्रीवास्तव में कहा कि किडजी स्कूल की स्थापना बच्चों के माइंड एवं ब्रेन को विकसित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ढाई साल का बच्चा जब अपनी मां को छोड़कर स्कूल पहुंचता है तो यहां की शिक्षिकाएं उन्हें उनकी रुचि के अनुसार खेल-खेल में ही अच्छी शिक्षा दी जाती है।
10 लाख बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा राही
वहीं हर महीने टीम निरीक्षण के द्वारा भी बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किडजी स्कूल एशिया सहित पूरे भारत में 2•50 लाख स्कूल का संचालन किया जा रहा है।जिसमें 2 लाख टीचर के माध्यम से 10 लाख बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है।इस मौके पर रजनीश रंजन,अंशु झा,बम बहादुर यादव, रघुवंश झा, तरुण झा,राजा मिश्रा, कुंदन राय, नित्यानंद झा, भवानंद राय,सुदीप सुमन सहित अन्य लोगों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।