रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : रायबरेली पुलिस की कार्यगुज़रियो से आये दिन खाकी शर्मसार होती रहती है।आज भी जिले की डलमऊ पुलिस की नाकाबिलियत की वजह से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर न्याय के लिए आवाज उठाई।इस दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुचकर उनकी समस्या को जानने की जहमत उठाना भी जरूरी नही समझा।
कोतवाली में तहरीर दी
डलमऊ के कुरौली दमा निवासी शैलेन्द्र ने 2019 में क्षेत्र के ही गुल्ली गांव की ज्ञानवती से प्रेम विवाह किया था।बीते शनिवार को ज्ञानवती व उसकी एक माह की दुधमुंही बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था मे उसकी ससुराल में मिलने पर मृतका का भाई ने उसके ससुरालियों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए डलमऊ कोतवाली में तहरीर दी।
Read more : नागपंचमी पर हनुमान मंदिर चिलबिला में आयोजित हुआ मेला व खेलकूद प्रतियोगिता…
मौत के घाट उतार दिया जाएगा
पुलिस ने भी मुकदमा पंजीकृत करते हुए चारो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया लेकिन कुछ समय बाद एक को छोड़कर को बाकी सभी को थाने से जाने दिया गया।अब वही आरोपी अपनी पहुच का फायदा उठाते हुए क्षेत्र के कुछ भाजपाई नेताओ से मृतका का भाई व उसके परिजनों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है अन्यथा सारे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
कार्यवाही होगी
पीड़ित भाई ने इवकी सूचना पुलिस को सी लेकिन वँहा सुनवाई न होने पर आज वो अपनो परीजनो व सैकड़ो ग्रामीणों महिलाओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने पहुचा और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की दशा में धरनादेने कई धमकी दी।फिलहाल मौके पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक उनकी समस्याएं सुनने के लिए मौके पर जाने की जहमत नही उठाई।ऐसे में आने वाले समय मे क्या कार्यवाही होगी ये तो साफ ही पता चलता है।