- 26 को होगी KGMU की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा
- लखनऊ समेत पांच शहरों में 63 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Lucknow: KGMU में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 26 नवंबर को होगी। लखनऊ समेत प्रदेश पांच शहरों में होने वाली इस परीक्षा में 63 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। लखनऊ के अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा और ग्रेटर नोएडा में एक साथ 134 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 4000 से अधिक पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इनमें केजीएमयू के लगभग 300 पर्यवेक्षक होंगे।
Read More: Hardoi में सड़क किनारे पड़ी मिली महिला , पति पर तेजाब से जलाने का आरोप
Raed More: दलित नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने चाकुओं से किया हमला
उम्मीदवारो का होगा बायोमैट्रिक सत्यापन
इस परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने और सुरक्षा की दृष्टि से KGMU की तरफ से निगरानी के लिए उन्नत तकनीक एआई का इस्तेमाल किया जायेगा। नकली पहचान बनाकर परीक्षा देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। अथ्यर्थी की पहचान की सटीकता के लिए उनका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
परीक्षा हॉल पर लेने जाने होगे आवश्यक दस्तावेज
KGMU के मुताबिक परीक्षा पेपर-पेन आधारित होगी, जिसमें नकारात्मक अंकन के साथ 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की नीति के अनुसार, अभ्यर्थियों को केवल अपने प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी पेन, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, या विभिन्न प्रकार के आभूषणों सहित धातु की वस्तुओं की अनुमति नहीं होगी। उच्चतम स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर शारीरिक और मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी।