Arvind Kejriwal Letter: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी.इस दौरान भगवंत मान काफी ज्यादा भावुक भी हो गए थे और जेल से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में बताया था कि,जेल के अंदर उनसे आमने-सामने बात नहीं हो पाई थी सामने शीशा लगा था और फोन पर हमारी बातचीत कराई गई थी।वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर जेल के भीतर से अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजी गई चिट्ठी को पढ़कर सुनाया जिसमें उन्होंने ये दावा किया कि,अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है।
Read More: ‘सरबजीत सिंह की हत्या का आरोपी अभी जिंदा है’ पाकिस्तानी अधिकारी ने किया चौंकाने वाला दावा
संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके पढ़ी चिट्ठी
संजय सिंह ने केजरीवाल की चिट्ठी को पढ़ते हुए सुनाया,मैं अरविंद केजरीवाल हूं आतंकवादी नहीं..आपको शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री जी,अपनी दुर्भावना में आप इतनी नफरत में हैं कि,शीशे की दीवार खड़ी कर दी जितनी मर्जी उतना जोर लगा लो,मैं टूटने वाला नहीं।देश का बेटा,जनता का सेवक बनकर सेवा करता रहूंगाआप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया और भावुक हो गए इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
पीएम मोदी के इंटरव्यू का भी जिक्र किया
संजय सिंह ने कहा,प्रधानमंत्री के मन में केजरीवाल के प्रति नफरत और दुर्भावना भरी है इसलिए वे अपने देश के राजधानी के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.24 घंटे उनको सीसीटीवी की नजर में रखा जाता है उन्हें जेल में प्रताड़ित किया जाता है.केजरीवाल और उनके परिवार को अपमानित किया जा रहा है उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल दूसरी मिट्टी के इंसान हैं,जितना तोड़ोगे,उतना उठेंगे।अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा,कल पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें वे आज़ाद भारत के सबसे बड़े घोटाले को जस्टिफाई कर रहे थे…जिसमें बीजेपी खुद सर से लेकर पांव तक डूबी हुई है, पीएम उस इलेक्टोरल बॉन्ड को जस्टिफाई कर रहे हैं…भारत के पीएम को इलेक्टोरल बांड को जस्टीफाई करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी चाहिए।
सिर्फ केजरीवाल ही बड़ा अपराधी है क्या-संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि,मैं तो तिहाड़ जेल में रहकर आया हूं,किसकी मुलाकात कैसे होती है,ये मुझे पता है.तिहाड़ के जेल नंबर दो में एक कुख्यात अपराधी बंद है,उसका वकील और उसकी पत्नी बैरक में मिलते हैं…तिहाड़ में कौन किससे मिल रहा सब मुझको पता है…जेल में सिर्फ केजरीवाल ही बड़ा अपराधी है क्या?संजय सिंह ने कहा,आम आदमी पार्टी ये बर्दाश्त नहीं करेगा…पार्टी इसकी भर्त्सना करती है, लेकिन केजरीवाल टूटेगा नहीं, दिल्ली की जनता के लिए वो काम करते रहेंगे….तिहाड़ जेल में एक कुख्यात अपराधी है और उसका परिवार उससे मिलने आता है,मैं बहुत कुछ जनता हूं, कौन-कौन जेल के ऑफिस में आता है.कुख्यात अपराधी की मुलाकात जेल बैरक में उसके परिवार और वकील से होती है,मैं सब कुछ जानता हूं इसलिए मेरा मुंह न खुलवाएं तो बेहतर होगा।