KC Tyagi :जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है। जदयू की ओर से जारी एक पत्र में इस जानकारी की पुष्टि की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केसी त्यागी की जगह अब राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है।
Read more:मुंबई में आज गेटवे ऑफ इंडिया पर्यटकों के लिए बंद,जानें वजह..
केसी त्यागी का इस्तीफा
जदयू के महासचिव और बिहार विधान परिषद सदस्य अफाक अहमद खान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि केसी त्यागी ने निजी कारणों से प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी ने उनके इस्तीफे की पुष्टि करते हुए राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
केसी त्यागी का विवादास्पद बयान
केसी त्यागी, जो जदयू के कद्दावर और पुराने नेता रहे हैं, हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने कुछ बयान एनडीए की दिशा से हटकर दिए, जिनमें इजराइल को हथियारों की सप्लाई नहीं करने की वकालत शामिल थी। इसके अलावा, आरक्षण और अन्य मुद्दों पर उनके बयान सुर्खियों में रहे।
Read more:Elon Musk का X हुआ बैन,चलाया तो लगेगा लाखों का जुर्माना
कौन हैं राजीव रंजन प्रसाद?
राजीव रंजन प्रसाद जदयू के राष्ट्रीय सचिव हैं और बतौर प्रवक्ता पार्टी की ओर से किसी भी मुद्दे पर बेवाकी से अपनी राय रखते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी थमायी है और केसी त्यागी की जगह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।
Read more:Rasoi Gas Ke dam:महंगाई का झटका,बढ़ गए हैं गैस सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर के ताजे रेट
पहली बार 1989 में इस सीट से सांसद बने
1989 में हापुड़-गाजियाबाद सीट से पहली बार जनता दल के प्रत्याशी किशन चंद त्यागी को लोगों ने जिताकर संसद भेजा। राजनीति में सक्रिय होने और स्थानीय होने का उन्हें पूरा लाभ मिला।
हालांकि उनका कार्यकाल दो साल ही रहा। इस दौरान वह जनता के बीच ही उपलब्ध रहे। 73 वर्षीय केसी त्यागी पहली बार चौधरी चरण सिंह की पार्टी लोकदल से 1984 में गाजियाबाद-हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और कांग्रेस के केदारनाथ सिंह से हार गए। वह दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 22.5 फीसदी वोट मिले।