Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआई की महिला डॉक्टर रुचिका टंडन 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करने और उनसे 2.8 करोड़ की ठगी करने के मामले में यूपी एसटीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।महिला डॉक्टर से ठगे गए रुपयों में से 30 लाख रुपये को एसटीएफ द्वारा अलग-अलग बैंक अकाउंट में फ्रीज कराया जा चुका है बताया जा रहा है इस गिरोह की सरगना महिला है जिसकी तलाश अभी जारी है।
Read more :Andhra Pradesh: हिडन कैमरा केस मामले में पुलिस ने किया दंग करने वाला खुलासा,जानें क्या कहा
डॉक्टर से ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार
एसजीपीजीआई में कार्यरत महिला डॉक्टर रुचिका टंडन के पास 1 अगस्त को ठगों की कॉल आई थी जिसमें ठगी करने वालों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया था इस दौरान ठगों ने महिला डॉक्टर से अलग-अलग बैंक खातों में 2 करोड़ 81 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।10 अगस्त को इस मामले में महिला डॉक्टर की ओर से साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

यूपी एसटीएफ की टीम ने इस मामले में शुक्रवार को लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी फैज उर्फ आदिल,संतकबीरनगर के दीपक शर्मा,लखनऊ के चिनहट निवासी मोहम्मद उसामा,मिर्जापुर के आयुष यादव,फैजी बेग लखनऊ के निवासी और मनीष कुमार गोमतीनगर निवासी को गिरफ्तार किया है।
Read more :UP में भेड़िए के बाद बाघ का आतंक, अब तक 4 की मौत,अलर्ट पर टीम..
गिरोह को चलाने वाली महिला की तलाश जारी
यूपी एसटीएफ ने पकड़े गए 6 आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि,ये सभी विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ठगी को अंजाम देते थे गिरोह को चलाने वाली एक महिला है जिसकी तलाश अभी भी जारी है।अंदेशा है कि,सभी आरोपी महिला के इशारे पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते रहे हैं

हालांकि महिला के साथ अभी कौन-कौन जुड़ा है इसका खुलासा नहीं हो सका है।सोशल मीडिया के जरिए ये पूरा नेटवर्क चलाया जा रहा था जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनके बैंक अकाउंट में भी लेनदेन हुआ है इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बैंक डिटेल के आधार पर हुई है।
Read more :IMA रिसर्च में दावा …’नाइट ड्यूटी में सुरक्षित नहीं डॉक्टर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरुरत’
अलग-अलग खातों में महिला से ट्रांसफर कराई 2 करोड़ से अधिक की राशि
डॉक्टर रुचिका टंडन ने पुलिस को बताया कि,उनके पास एक सप्ताह पहले ठगों ने ट्राई अधिकारी के नाम पर फोन किया था और ठगों ने बताया उनके सिमकार्ड पर 22 शिकायतें आई हैं और आपके नंबर को बंद किया जा रहा है इसके बाद फिर किसी जालसाज ने सीबीआई अधिकारी बनकर फोन किया जालसाजों ने उन्हें बताया कि,इस मामले में वह अकेले नहीं बल्कि उनका परिवार भी अब बुरी तरह से फंस चुका है।

डॉक्टर रुचिका टंडन के मुताबिक आरोपियों से ये सुनकर वो इस कदर डर गईं कि….उन्हें गलत सही का ज्ञान ही नहीं रहा वो आरोपियों के कहने पर उनके बताए बैंक खातों में अलग-अलग समय पर पैसे डालती रहीं इस तरह से उन्होंने कुल 2 करोड़ 81 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।