अमरोहा संवाददाता : Vineet Agarwal
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना सैद नगली क्षेत्र के कस्बा उझारी में कावड़ियों ने इंस्पेक्टर के हमराह पर कावड़िए ने लगाया AK-47 तानने का आरोप , गुस्साए कावड़ियों ने हमराह सिपाही पर मुकदमा लिखने की मांग करते हुए किया रोड जाम , पुलिस की आला अधिकारियों के समझाने पर 2 घंटे के बाद खोला गया जाम।
कॉलर पड़कर उसकी पिटाई की
बता दे की जनपद अमरोहा के थाना व कस्बा सैदनगली का विशाल कावड़ जत्था कांवड़िया पंचू अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो शिव भक्तों के साथ गंगा धाम बृजघाट से जल लेकर अपने गंतव्य की तरह बढ़ रहा था ,जैसे ही उनका जत्था उझारी से निकलना शुरू हुआ तो सैदनगली इंस्पेक्टर के हमराह ने जत्थे में शामिल एक कांवड़िए अजीत का कॉलर पड़कर उसकी पिटाई कर दी।
जाम खोल दिया
जैसे ही इसकी सूचना जत्थे का नेतृत्व कर रहे पंचु अग्रवाल को मिली तो व मौके की तरफ दौड़े और जब उन्होंने इस बारे में इंस्पेक्टर सैद नगली से बात करने की कोशिश की तो पीछे से आए हमराह ने उनके ऊपर AK-47 तान दी, इसी बात से नाराज कांवड़ियों ने हसनपुर संभल मार्ग पर जाम लगा दिया , और पंचू अग्रवाल पर AK 47 तानने वाले हमराह सिपाही पर मुकदमा लिखने के बाद सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए , दो घंटे के जाम के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जिसके बाद कांवड़ियों के द्वारा आश्वासन मिलने पर जाम खोल दिया गया है।
Read more : आज का राशिफल: 28-august-2023 , aaj-ka-rashifal- 28-08-2023
आरएसएस साइकिल यात्रा
अमरोहा संवाददाता : Vineet Agarwal
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभाग प्रचारक अतुल कुमार एवं जिला प्रचारक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य से आम जनमानस को संदेश देने के लिए एक कावड पर्यावरण के नाम साइकिल यात्रा निकाली , जिसकी शुरुआत अमरोहा से हुई और जिले भर के स्वयंसेवकों इसमें हिस्सा लिया और यह साइकिल यात्रा बृजघाट गंगा धाम पर पहुंची जहां से गंगा मां में स्नान करने के बाद जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई ।
अमरोहा पहुंचने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अमरोहा के श्री वासुदेव तीर्थ पर पहुंचकर ब्रजघाट गंगा धाम से भरे हुए जल को भोलेनाथ के शिवलिंग पर अर्पित किया और भारत माता की जय के नारे लगाए , जिला प्रचारक अखिलेश कुमार ने बताया कि आजकल पर्यावरण दूषित होता जा रहा है इसीलिए हमने इस एक कावड पर्यावरण के नाम साइकिल यात्रा का आयोजन किया है।