कौशांबी संवाददाता: अरविंद तिवारी
Kaushambi: कौशांबी के संदीपन घाट थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग के सरगना समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा कर चोरी के 8 बाइक व 4 मोबाइल फोन (कीमत 6 लाख रुपये) बरामद किए जाने का दावा किया है। एडिशनल एसपी के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश चोरी नकबजनी के अभ्यस्त अपराधी है। जो वारदात को अंजाम देकर बड़ हरी के जंगल मे बाइक छिपा कर उसका सौदा किया करते थे। गिरफ्तार हुए बदमाशो के अलग अलग थाना क्षेत्र मे अपराध की लंबी लिस्ट है। संदीपन घाट पुलिस ने रविवार को चंदवारी चौराहे के समीप चोरी हुई एक बाइक से 2 लोग खड़े दिखाई पड़े।
read more: बुंदेली समाज ने आयोजित किया स्वर्गीय Pushkal Singh Memorial समारोह,उनके संघर्षों को किया याद
एडिशनल एसपी ने दी मामले की जानकारी
थाना पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशो को पकड़ लिया। पूंछ-तांछ मे बदमाशो ने अपना नाम अखिलेश उर्फ तुम्बा पुत्र स्व शिवलाल सरोज व सुमित उर्फ गुंडा पुत्र स्व छेददु बताया। बदमाशों ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल करते हुए 9 फरवरी को क्राइम नंबर 32/24 मे दर्ज चोरी की गई बाइक को बरामद कराया। एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया, बदमाश सुमित उर्फ गुंडा ने पूंछ-तांछ चोरी की 7 अन्य बाइक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बड़हरी के जंगल के निर्जन स्थान से बरामद कराई। चोरी के वारदात मे शामिल बदमाश राजेंद्र सरोज पुत्र नंदलाल व अमित उर्फ छोटू पुत्र स्व छेददु को गिरफ्तार किया। बाइक चोर गैंग के 4 बदमाशो से कब्जे से पुलिस पूर्व मे चोरी की गई 8 बाइक (कीमत 5 लाख 60 हज़ार रुपये) एवं बदमाशो के कब्जे से 4 मोबाइल फोन (कीमत 40हज़ार रुपये) बरामद किया है।
अलग अलग थाना पुलिस के रिकार्ड मे 11 मुकदमे दर्ज
ASP अशोक कुमार ने बताया, गिरफ्तार बदमाश अखिलेश पर कोखराज, संदीपन घाट, चरवा व थाना सैनी मे चोरी राहजनी के 4 मुक़द्दमे, बदमाश सुमित उर्फ गुंडा पर अलग अलग थाना पुलिस ने 10 मुक़द्दमे, राजेंद्र सरोज पर 5 मुक़द्दमे, अमित उर्फ छोटू पर अलग अलग थाना पुलिस के रिकार्ड मे 11 मुकदमे दर्ज है। संदीपन घाट पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह इन बदमाशो का गैंग चार्ट खोलकर कार्यवाही करे।
read more: Rajya Sabha चुनाव की TMC की तैयारी,4 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान