गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
- पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल
गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में मंगलवार की सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़ हो गई। इस मुड़भेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वही उसका साथी बदमाश भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह लोग लुटेरे है और इनके कब्जे से बाइक, कंट्री मेड पिस्तौल और इलाके से लूट गया मोबाइल बरामद किया है।
read more: इन WhatsApp यूजर्स के लिए पेश हुआ नया फीचर, lock रहोगी पर्सनल चैट
एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4:00 बजे एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। जिनको रोकने का प्रयास पुलिस ने किया लेकिन यह पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी करके इन्हें रोका तो उन्होंने दोबारा पुलिस पर फायरिंग कर दी। स्वतंत्र सिंह के मुताबिक पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश सड़क पर गिर गए।
विकास को भी गिरफ्तार किया
पास जाने पर पता चला की अंकित नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है और वही उसका साथी विकास को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से बाइक कंट्री मेड़ पिस्तौल और इलाके से लूट गया एक मोबाइल बरामद हुआ है। वारदात थाना कौशांबी के 2/3 पुलिया पर हुई। पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास पता कर रही है।