Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. आतंकियों द्वारा किए गए हमले में निर्दोष मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत पर फारूक अब्दुल्ला ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह एक अत्यंत दर्दनाक घटना है. उन्होंने आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान (Pakistan) के हुक्मरानों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा.
पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश
फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “हम पाकिस्तान (Pakistan) के हुक्मरानों से कहना चाहते हैं कि कश्मीर कभी भी पाकिस्तान नहीं बनेगा.” उन्होंने आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले को बेगुनाहों के खिलाफ दरिंदगी करार दिया. फारूक अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आतंकवादी समझते हैं कि इस तरह की हिंसा से वे पाकिस्तान का हिस्सा बना लेंगे? उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे हमलों से कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि कश्मीर भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा.
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर दिया बयान
आतंकवाद के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के साथ दोस्ती करना चाहता है, तो उसे आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा. उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर पाकिस्तान वाकई भारत से दोस्ती चाहता है, तो उसे आतंकवादियों की मदद करना बंद करना होगा.” उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को सलाह दी कि वह अपने देश की प्रगति पर ध्यान दे और अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करे, क्योंकि कश्मीर को हथियाने की कोशिश बेकार है.
Read More: UP By Election: मीरापुर उपचुनाव में राजनीतिक दलों की जातीय गणित…बसपा ने खेला मुस्लिम कार्ड
1947 से जारी हिंसा की आलोचना
फारूक अब्दुल्ला ने 1947 से अब तक जारी हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर को हथियाने के लिए 75 वर्षों से बेगुनाहों को मरवाया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि अगर 75 सालों में पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर को अपना हिस्सा नहीं बना सका, तो अब भी ऐसा नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से न तो कश्मीर का भला होगा और न ही पाकिस्तान का.
पाकिस्तान को अपनी स्थिति सुधारने की सलाह
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा कि वह अपने देश की आंतरिक समस्याओं पर ध्यान दे और अपनी प्रगति के लिए काम करे. उन्होंने कहा, “अल्लाह के वास्ते अपने मुल्क की तरक्की कीजिए और हमें खुदा के पास छोड़ दीजिए.” उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग गरीबी और बेरोजगारी से निकलना चाहते हैं, और इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे.
गांदरबल आतंकी हमले की जानकारी
गौरतलब है कि हाल ही में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई. आतंकियों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, और इस पर फारूक अब्दुल्ला का बयान पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.
Read More: Bihar-पूर्वांचल के प्रवासियों के लिए Diwali और छठ पर घर लौटना मुश्किल! टिकट और किराए में भारी वृद्धि