Karnataka : कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने स्कूली पाठ्यपुस्तक के पाठों से आरएसएस संस्थापक केबी हेडगेवार से संबंधित सामग्री को हटाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, दक्षिणपंथी चक्रवर्ती सुलिबेले और बन्नान्जे गोविंदाचार्य से जुड़ी सामग्रियां भी हटा दी गईं हैं। वही कर्नाटक मंत्रीमंडल ने आज हेडगेवार और अन्य आरएसएस के नेता से जुड़े पाठ को पाठ्यक्रम से हटाने के फैसले पर मुहर लगा दी। चूंकि इस साल की किताबें पहले से ही छप चुकी हैं, इसीलिए मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी स्कूलों को तत्काल एक सप्लीमेंट्री बुकलेट भेजा जाएगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि वह उनके जैसे व्यक्तियों की लाइफ स्टोरी बच्चों की पाठ्यपुस्तकों में कभी शामिल नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान से बवाल खड़ा हो गया है।
https://www.primetvindia.com/the-effect-of-biparjoy-storm-can-be-seen-in-up/
पढ़ाई जाएगी संविधान की प्रस्तावना
वही जानकारी के अनुसार इस शैक्षणिक साल में हेडगेवार से जुड़े अध्याय को सिलेबस से बाहर रखा जाएगा। साथ ही साथ संविधान की प्रस्तावना से जुड़े अध्याय को सिलेबस में जगह मिलेगी। साझ ही साविक्ष वाई फूले आज की मंत्रीमंडल की बैठक में BJP की सरकार में APMC एक्ट में किए गए बदलाव को भी रद्द कर पुराने एक्ट को वापस लागू करने का फैसला किया गया। कांग्रेस सरकार ने कहा कि APMC एक्ट में बदलाव केंद्र के काले कृषि कानूनों के प्रावधानों को जगह देने के लिए किया गया था जिसे अब निरस्त कर दिया गया है।
कमेटी को मिले थे जांच के आदेश
बता दें कि इससे पहले सिद्दारमैया ने निर्देश दिया था कि बीजेपी के कार्यकाल में जोड़ी गई विवादित सामग्रियों की जांच के लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जाए, और वो एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपे। इसके बाद कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी, जिस पर कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है।
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
वही कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सिद्दरमैया सरकार के इस फैसला पर कड़ा विरोध किया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों के वोट चाहते हैं और सिद्दरमैया की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने वैचारिक मुद्दों को बच्चों की पाठ्यपुस्कों में डालने की कोशिश की है जो ठीक नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लेना होगा और उचित उपाय करने होंगे।
दरअसल कर्नाटक में सत्ता में आते ही कांग्रेस पूर्व की बीजेपी सरकार के फैसलों को बदलने की तरफ आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस की सरकार स्कूल की किताबों से कुछ टॉपिक हटाने की योजना बना रही है। ये वही टॉपिक है जो बीजेपी सरकार के तहत पाठ्यपुस्तकों में शामिल करवाए गए थे. इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की लाइफ स्टोरी भी शामिल है।