Kanwar Yatra: मधुबन बापूधाम (Madhuban Bapudham) क्षेत्र के दुहाई के पास कांवड़ियों ने उत्पात मचाया. कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की, जिससे सड़क पर जाम लग गया. हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों (Kanwariyas) के पैर में मेट्रो रैपिड पुलिस की गाड़ी नंबर UP 14 EQ 7306 से मामूली टक्कर लग गई, जिसके बाद कांवड़िए उग्र हो गए और उन्होंने गाड़ी को तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ये कांवड़िए दिल्ली जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एसीपी कवि नगर (ACP Kavi Nagar) मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को गंगाजल देकर शांत किया. फिलहाल कांवड़िये विधान पब्लिक स्कूल में बैठे हैं.
Read More: सुप्रीम कोर्ट से Hemant Soren को बड़ी राहत: हाईकोर्ट की जमानत आदेश बरकरार, ED की याचिका खारिज
दुर्घटना और पुलिस की प्रतिक्रिया
सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10:15 बजे दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास एक कार ने कांवड़िये (Kanwariyas) को टक्कर मारी थी. इसके बाद कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की. बोलेरो गाड़ी चला रहे अवनीश त्यागी को भीड़ ने घेर लिया. दुर्घटना कांवड़ियों की आरक्षित लेन के कारण हुई थी. वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है.
पहले भी हुई थी ऐसी घटनाएं
ये कोई पहली बार नहीं जब कावड़ियों (Kanwariyas) ने उत्पात मचाया हो इससे पहले 27 जुलाई को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर के रावली गांव में कांवड़ियों ने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके ड्राइवर को पीटा. गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर रावली कट के पास होंडा सिटी कार कांवड़िये से टकरा गई थी. पुलिस ने बताया कि कांवड़ का जल नहीं गिरा था, लेकिन कांवड़ियों का आरोप था कि कांवड़ खंडित हो गई है. इसके बाद उन्होंने हाईवे जाम कर दिया और कार को तोड़ डाला. उन्होंने ड्राइवर को भी बाहर खींचकर पीटा.
Read More: राहुल द्रविड़ ने पेरिस में Manu Bhaker की ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक जीत की सराहना की
मुजफ्फरनगर की घटना
25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कांवड़ यात्रियों द्वारा एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था. पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी चौक (Meenakshi Chowk) पर कांवड़ शिविर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पहुंचा था, जिसके हाथ में छड़ी थी. उसने छड़ी कांवड़िये की ओर लहराई, जिसके जवाब में कांवड़ियों ने उसकी पिटाई कर दी.
प्रशासन की अपील और सतर्कता
इन घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन को सतर्क कर दिया है, क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाओं से शांति भंग हो सकती है और यातायात बाधित हो सकता है. प्रशासन ने कांवड़ियों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की है.