Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। कानपुर (Kanpur) देहात के बरौर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक छात्र के साथ वकील ब्रजनारायण निषाद ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि वकील ने फोन कर धमकाया कि अगर बेटे को जिंदा देखना है, तो एक घंटे के भीतर ईश्वरीगंज पहुंचो, नहीं तो उसे मारकर गंगा में फेंक देंगे। उन्होंने कहा कि तुम्हें भी काटकर फेंक देंगे। पीड़ित छात्र बिठूर में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद टहलने निकला था, तभी वकील ने अपने भाई और साथियों के साथ उसे अगवा कर लिया।
Read more: New Crime Laws: 1 जुलाई से नए आपराधिक कानूनों का प्रारंभ, हत्यारों को 302 नहीं 101 के तहत मिलेगी सजा
छात्रा से मुलाकात बनी विवाद की जड़
वकील का कहना है कि छात्र उनकी बेटी को परेशान करता था और मोबाइल नंबर मांगता था। वहीं, छात्र की मां का आरोप है कि वकील ने फिरौती के लिए बेटे को अगवा किया और अब खुद को बचाने के लिए उनकी बेटी का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा कि वकील जानता था कि उनके परिवार ने हाल ही में जमीन बेची थी।
घटना के बारे में बताते हुए दहशत में रहा छात्र
हैवानियत के बाद छात्र इस कदर दहशत में है कि पुलिस के सामने घटना बयां करते वक्त उसकी रूह तक कांप रही थी। वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे चार पहिया वाहन से अगवाकर जंगल ले जाया गया। वहां आठ लोगों ने लोहे की रॉड, सरिया, डंडे, बेल्ट से उसे बहुत पीटा। छात्र ने आगे कहा कि मैं जान की भीख मांगता रहा और लोग मुझे पीटते रहे। समय रहते परिवारवाले और पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती ती वो लोग मुझे मारकर फेंक देते। छात्र के पिता ने भी कहा कि पुलिस अगर तेजी न दिखाती और फौरन एक्शन न लेती तो बेटा मारा जाता और वह भी नहीं बचते।
Read more: NIA ने तमिलनाडु में हिज्ब उत-तहरीर के संगठन पर की छापेमारी
गांव में तनाव का माहौल
वकील और उसके भाई की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ग्रामीण और परिजन बिठूर थाने पहुंच गए और आरोपियों को छोड़ने की मांग करते हुए रातभर थाने में डटे रहे। इस बीच, आरोपी वकील की पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Read more: Uttar Pradesh के युवाओं के लिए बड़ी खबर, नाबालिगों को पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा डीजल या पेट्रोल
वकील की पत्नी ने किया हमला
घटना के बाद बिठूर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने चिरान गांव के फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां वकील की पत्नी ने थाना प्रभारी की कलाई पर काट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भी छात्र को छात्रा के घर के पास देखा गया था। शुक्रवार को दोनों को एकसाथ देखा गया, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने उसे डांटकर घर भेज दिया। इसी बीच, वकील और उसके साथियों ने छात्र को अगवा कर लिया।