Kannauj: यूपी में अयोध्या के बाद अब कन्नौज (Kannauj) में सपा के एक बड़े नेता के ऊपर नाबालिग बच्ची के साथ रेप की कोशिश का आरोप लगा है.अयोध्या में सपा नेता मोईद खान की गिरफ्तारी के बाद सपा नेता नवाब सिंह यादव के ऊपर रेप के आरोप के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि,सपा नेता नवाब सिंह यादव मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का प्रतिनिधि रह चुका है और कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख है.पुलिस ने आरोपी सपा नेता को अरेस्ट कर लिया है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Read More: Hindenburg Report की टाइमिंग को लेकर रविशंकर प्रसाद ने उठाए गंभीर सवाल…Congress पर साधा निशाना
पुलिस ने देर रात दबिश दी
जानकारी के मुताबिक कन्नौज (Kannauj) के तिर्वा क्षेत्र की निवासी पीड़िता अपनी बुआ के साथ सपा नेता के चंदन सिंह डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी जहां सपा नेता ने पीड़िता के साथ रेप की कोशिश की लेकिन पीड़िता ने जब इसकी शिकायत 112 पुलिस को दी तो सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर रात दबिश देकर सपा नेता को अरेस्ट कर लिया।पुलिस का कहना है कि,रात करीब डेढ़ बजे उन्हें ये सूचना मिली कि,बच्ची को नौकरी के बहाने बुलाया गया था जहां उसके साथ उसकी बुआ भी थी.लड़की की बुआ ने बताया है वो अपनी भतीजी के साथ 11 बजे सपा नेता से मिलने गई थी इस दौरान वो 5 मिनट के लिए टॉयलेट चली गई और वापस आकर देखा तो सपा नेता उसके साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था।
डिग्री कॉलेज से हुई गिरफ्तारी
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार रात नवाब सिंह यादव को उनके डिग्री कॉलेज से हिरासत में लिया. इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
Read More:UP इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की CM योगी ने की समीक्षा बैठक,25 से 29 सितंबर तक होगा आयोजन
नौकरी के बहाने रेप का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार, तिर्वा क्षेत्र की निवासी पीड़िता अपनी बुआ के साथ नौकरी मांगने के लिए नवाब सिंह यादव के चंदन सिंह डिग्री कॉलेज गई थी. पीड़िता की बुआ का आरोप है कि नवाब सिंह ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया था. जब पीड़िता की बुआ थोड़ी देर के लिए वहां से हटीं, तो नवाब सिंह ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जैसे ही बुआ वहां पहुंचीं, उन्होंने इसका विरोध किया और 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवाब सिंह यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में जुटी भीड़
नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके समर्थक सोमवार सुबह कोतवाली में जुटने लगे. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. फिलहाल, पुलिस आरोपी सपा नेता को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
आरोप गंभीर, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
इस घटना के बाद कन्नौज (Kannauj) पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की है. नवाब सिंह यादव पर लगे आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के इस वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
नवाब सिंह यादव पर पहले भी लगे हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब नवाब सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं. पूर्व में भी उन पर कई विवादास्पद आरोप लगे हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि इसमें नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. अब देखना होगा कि इस मामले में न्यायालय क्या फैसला करता है और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है.
Read More: Kolkata में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला पहुंचा HC, BJP नेता ने CBI जांच की उठाई मांग