Loksabha Election 2024: 18वीं लोकसभा का आगाज हो चुका है. कल दूसरे चरण के मतदान होने है. अब जनता जनार्दन निर्णायक भूमिका में आ गई है. सियासी सरगर्मियों के बीच यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भर दिया है.इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से होगा.
Read More: विरासत टैक्स पर कांग्रेस-BJP में तकरार जारी,Congress ने जयंत सिन्हा का वीडियो शेयर किया पलटवार
नामांकन करने से पहले अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
बताते चले कि नामांकन करने से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी दो तस्वीरें शेयर भी की. यह तस्वीर उस वक्त की है जब अखिलेश ने पहली बार नामांकन किया था. अखिलेश के नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने इस चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बताया. भाजपा सांसद और कन्नौज से प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा, ‘लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार होता है. चुनाव दिलचस्प होने चाहिए.जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया.अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो भारत बनाम नेपाल के क्रिकेट मैच जैसा होता अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा.’
तेज प्रताप का कटा टिकट
बताते चले कि दो दिन पहले सोमवार को कन्नौज सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में तेज प्रताप के नाम का ऐलान किया गया था. उनके नाम के सामने आने के बाद से स्थानीय नेताओं में निराशा और नाराजगी दिखने लगी थी. सपा नेताओं के डेलिगेशन ने अखिलेश को कार्यकर्ताओं की नाखुशी से अवगत कराया और ये मांग दोहराई कि इस बार के चुनाव में वो खुद उतरें लोकल लेवल पर सपा के कार्यकर्ता तेज प्रताप की उम्मीदवारी पर नाखुशी जताते हुए ये भी तर्क दे रहे थे कि,बड़ी आबादी ने तेजप्रताप का नाम तक नहीं सुना है. कार्यकर्ताओं की मांग पर दोपहर में संकेत देने के बाद शाम को अखिलेश यादव का नाम घोषित कर दिया गया है. बता दे कि अखिलेश यादव आज 12 बजे नामांकन करेंगे. इस दौरान पूरा यादव तबका भी मौजूद रहेगा.
Read More: Baghpat में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना! सपा प्रत्याशी ने खुद की एक तरफा जीत का किया ऐलान