Kangana Ranaut:हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर व्यक्तिगत तौर पर निशान साधा है उन्होंने कहा,आज राहुल गांधी की जो हालत है उसके लिए पूरी तरह से उनकी मां सोनिया गांधी जिम्मेदार हैं.कंगना रनौत कहा कि,उनको राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अच्छे लगते हैं,दोनों परेशान लगते हैं…ऐसा लगता है कि दोनों अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हैं।
Read More:Congress नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा,कहा-‘मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा’
कंगना का राहुल-प्रियंका पर कटाक्ष
कंगना रनौत ने कहा राहुल गांधी महत्वाकांक्षी मां के बेटे हैं वो हालात के मारे हैं जो जिंदगी में और कुछ बहुत बेहतर ही कर सकते थे लेकिन उनकी मां ने उन पर दबाव बनाया इसलिए वो राजनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं.कंगना रनौत ने यहां तक कहा कि,सुनने में आता है राहुल गांधी किसी महिला से प्रेम करते हैं लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई,उनका ना तो परिवार बस पा रहा है और ना ही उनका करियर बन पा रहा है.उनके ऊपर परिवार का दबाव रहा इसलिए वो राजनीति में आएं।
Read More:Congress नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी,भड़क उठी BJP
दोनों का राजनीति में कोई भविष्य नहीं-कंगना रनौत
कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का जिक्र करते हुए कहा,फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे कई बच्चे हैं उनसे जरबदस्ती एक्टिंग करवाई जाती है.यही हाल राहुल और प्रियंका गांधी का भी है।कंगना ने कहा,राहुल और प्रियंका दोनों अच्छे बच्चे हैं लेकिन उनकी मां ने दोनों को परेशान कर दिया है,दोनों का राजनीति में कोई फ्यूचर नहीं है अभी भी समय नहीं बीता है.उनकी मां को दोनों को उनकी जिंदगी में कुछ बेहतर करने देना चाहिए उन्हें इस तरह से टॉर्चर नहीं करना चाहिए।
Read More:Sanjay Nirupam का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा,शिंदे गुट वाली शिवसेना में हो सकते हैं शामिल?
“भाजपा के साथ मेरा स्वाभाविक जुड़ाव है”
राजनीति में एंट्री करने के लिए भाजपा का ही चुनाव क्यों किया इस सवाल पर कंगना रनौत ने बताया…भाजपा के साथ उनका एक स्वाभाविक जुड़ाव है लोगों की सेवा करना हर किसी के बस की बात नहीं मेरे और हर किसी के सपने होते हैं.मैं 20 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में थी वहां मैंने अच्छा जीवन बिताया आज मैं राजनीति में आई लेकिन खुद को एक नेता के रुप में नहीं देखती हूं.मैं सिर्फ लोगों की सेवा के लिए बीजेपी उम्मीदवार हूं,बीजेपी के साथ मेरा स्वाभाविक जुड़ाव है।