Imane Khelif: पेरिस ओलंपिक 2024 में कई विवाद उठ रहे हैं, जिनमें से एक विवाद अल्जीरिया की महिला बॉक्सर इमान खलीफा को लेकर सामने आया है। इमान खलीफा ने हाल ही में इटली की महिला बॉक्सर के खिलाफ 46 सेकंड में शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान, इटली की बॉक्सर ने मुकाबला शुरू होने के 40 सेकंड के भीतर ही लडने से इंकार कर दिया। इस असामान्य स्थिति के कारण इस मैच पर विवाद खड़ा हो गया है। इमान खलीफा की यह जीत और मैच की संक्षिप्तता ओलंपिक खेलों में चर्चा का विषय बन गई है, और इसने खेलों में नियमों और प्रतिस्पर्धा की उचितता को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
Read more : Gomtinagar कांड में पुलिस ने तेज किया अभियान: 52 थानों की टीमों की तैनाती,अब तक16 आरोपी गिरफ्तार..
” जीवन में इतने जोरदार मुक्के नहीं झेले..”
वहीं इटली की एंजेला कैरिनी ने 1 अगस्त को मुकाबला छोड़ने के बाद कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतने जोरदार मुक्के नहीं झेले। इमान एक ट्रांसजेडर हैं, जिसकी वजह से उन्हें लग रहा है कि उनका सामना किसी पुरुष बॉक्सर से हो रहा है। ऐसे में जानते हैं कौन हैं इमानी खलीफा, जिनको लेकर पेरिस ओलंपिक 2024 में बहस छिड़ गई हैं?
Read more : Wayanad Landslides: वायनाड में भारी बारिश से तबाही,अब तक 308 की मौत, शैक्षणिक संस्थान बंद..
कंगना ने पोस्ट कर निकाली भड़ास
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन एक बड़ा विवाद देखने को मिला, ये विवाद वीमेंस बॉक्सिंग मैच दौरान हुआ जब अल्जेरियाई मुक्केबाज इमान खेलीफ और इटली की एंजेला कैरिनी के बीच खेला गया मैच महज 46 सेकेंड में ही खत्म हो गया। इसका कारण इमान खेलीफ का पंच था जो इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी को इतनी जोर से लगा कि वह रोते हुए रिंग से बाहर निकल गईं। अब एंजेला का ये दर्द पूरा देश महसूस कर रहा है। वहीं इसी के बाद पेरिस ओलंपिक में एक नया विवाद भी सामने आया जिसमें इमाम खलीफ वह बॉक्सर हैं जिनके ऊपर आरोप है कि वह महिला नहीं पुरुष हैं और इसी कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उन्हें पिछले साल बैन कर दिया था।
अब इसपर एक्ट्रेस और सासंद कंगना रनौत ने भी अपनी भड़ास निकाली है।कंगना ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस लड़की को ऐसे इंसान से लड़ना पड़ा, जिसका कद 7 फीट है। जिसका जन्म पुरुष के तौर पर हुआ है, जिसके सभी अंग पुरुषों के जैसे हैं। उसने कैरिनी को बॉक्सिंग रिंग में ऐसे हरा दिया, जैसे कोई पुरुष शारीरिक लड़ाई लड़ाई में किसी महिला को पीटता है। लेकिन फिर भी ये कहता है कि ये लड़का नहीं, लड़की है। अब आप खुद ही समझ जाइये कि किसने यह बॉक्सिंग मुकाबला जीता? कोई आपकी बेटी का पदक या नौकरी छीन ले, उसके पहले इसके खिलाफ आवाज उठाइए।’
Read more : Paris Olympics 2024 के विजेताओं को MG Windsor EV से सम्मानित करने की घोषणा
कौन हैं कारिनी?
कारिनी फियामे ओरो के साथ एक इटैलियन पुलिस अधिकारी हैं। उनका मंत्र है, ‘मुक्केबाजी एक ऐसा खेल है जो आपको अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रति सम्मान रखना सिखाता है। यह जीवन में एक हथियार हो सकता है, लेकिन केवल रक्षा के लिए। यह दुरुपयोग नहीं बन सकता है और न ही होना चाहिए। किसी भी खेल की तरह, यह इसके बजाय क्रोध और दर्द को बाहर निकालने का एक वाहन बन सकता है।’ जाहिर तौर पर मुक्केबाजी में इस तरह के विचार रखने वाली कारिनी के लिए खेलीफ का पंच असहनीय रहा होगा।