NEET-UG 2024 : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीमकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया.सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ ने कहा पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है हालांकि एनटीए को इसके लिए ध्यान रखना चाहिए भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना बरती जाए सुप्रीमकोर्ट ने एनटीए को इसकी भी सख्त हिदायत दी और कहा कि,हम नीट की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को खारिज कर रहे हैं।चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि,नीट पेपरलीक केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है और हमारा निष्कर्ष है पेपर लीक सिस्टमैटिक नहीं है।
Read more: BCCI: सरकार ने भेजी एक ऐसी चिट्ठी, BCCI को होगा जिससे करोड़ों का नुकसान..
नीट यूजी (NEET-UG 2024) पेपर लीक पर सुप्रीम फैसला

सुप्रीमकोर्ट ने नीट यूजी(NEET-UG 2024) पेपर लीक मामले में दाखिल याचिकाओं पर आज सुनवाई करते हुए अपना फाइनल फैसला सुना दिया है.कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पेपर दोबारा कराए जाने की मांग को अस्वीकार करते हुए अपना फैसला सुनाया जिसमें कोर्ट का कहना है कि,पेपर के समय परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करना,पेपर लीक को रोकने के लिए स्टोरेज के लिए एसओपी तैयार करना सरकार और एनटीए की जिम्मेदारी है।
Read more: Wayanad Landslides: वायनाड में भारी बारिश से तबाही,अब तक 308 की मौत, शैक्षणिक संस्थान बंद..
दोबारा परीक्षा कराने की मांग को किया खारिज

कोर्ट ने ये भी कहा कि,पेपर लीक मामले में कोई व्यवस्थागत खामी नहीं पाई गई है ऐसे में अगर परीक्षा रद्द कराकर दोबारा कराई जाती है तो इससे उन लाखों छात्रों के हित प्रभावित होंगे जो परीक्षा में बैठे थे साथ ही कड़ी मेहनत से परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ेगा.चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए आगे कहा कि,पूरी जांच के बाद ये साफ हो गया कि,पेपर लीक पटना और हजारीबाग तक ही सीमित था इसका व्यापक असर नहीं हुआ जैसे दावे किए जा रहे थे।
Read more: Gomtinagar कांड में पुलिस ने तेज किया अभियान: 52 थानों की टीमों की तैनाती,अब तक16 आरोपी गिरफ्तार..
मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट
आपको बता दें कि,बीते कई दिनों से नीट यूजी(NEET-UG 2024) पेपर लीक मामले को लेकर सदन से सड़क तक खूब शोर देखा गया.लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और इस पर सरकार से जवाब भी मांगा.वहीं दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग शहरों में भी नीट पेपर लीक की खबरें सामने आने के बाद हजारों की तादाद में छात्रों ने भी दोबारा परीक्षा कराने की मांग की और सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।इस पूरे मामले में सीबीआई ने अपनी तरफ से चार्जशीट भी दायर की है

जिसमें उसने 13 लोगो को आरोपी बनाया है.केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में अब तक कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसमें बिहार पुलिस की ओर से भी की गई 15 लोगों की गिरफ्तारी शामिल है.देशभर में 58 जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान अब तक कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।