Madhya Pradesh News: जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सियासत की गर्मी भी तेज हो गई है, इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है।इस बीच पूर्व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ और उनके बेटे नकुल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर Kamal Nath ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होनें अपने BJP में शामिल होने की बात पर विराम लगा दिया है। उन्होनें मीडिया से बात चित के दौरान कहा कि -“वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।” इसके अलावा दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस में ही रहेंगे बीजेपी में नहीं जाएंगे।”
Read more : इस समय करेंगे रामलला विश्राम, जानें दर्शन का नया टाइमिंग
BJP ज्वाइन नहीं करने की सबसे बड़ी वजह सामने आई..
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि-” मैं काल्पनिक प्रश्न का जवाब क्यों दूं। कहीं जाने का प्रश्न ही नहीं उठता है। जो व्यक्ति इंदिरा जी का पुत्र कहा जाता था, वो कैसे कहीं और जा सकता है। सज्जन वर्मा के मुताबिक कमलनाथ मीडिया से फिलहाल बात नहीं करेंगे। वो मीडिया के काल्पनिक प्रश्नों का क्या जवाब दें और क्यों जवाब देंगे?”आपको बता दें कि कमलनाथ के BJP ज्वाइन नहीं करने की सबसे बड़ी वजह सामने आई है। कहा जा रहा है कि उनके समर्थक भाजपा के साथ जाने के इच्छुक नहीं थे। कमलनाथ ने अपने समर्थकों की बात मान ली है और कहा है कि वे अपने समर्थकों के साथ हैं। समर्थकों की वजह से ही वे कहीं नहीं जाएंगे और कांग्रेस के साथ ही बने रहेंगे।
Read more : दुष्कर्म पीड़िता ने मजिस्ट्रेट पर लगाया यौन शोषण का आरोप,बोली- कोर्ट चैंबर में हुई घटना
“जय श्री राम” का झंडा भी हटा दिया”
वहीं इन सब के बीच तमाम तरह की चर्चा के बीच, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने अपने आवास के ऊपर फहराया गया “जय श्री राम” का झंडा भी हटा दिया है। कथित तौर पर यह झंडा कल दिल्ली में कमलनाथ के आवास की छत पर देखा गया था। इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अफवाहें फैल रही थीं।