Sagar Thapa
पिता और पुत्री के रिश्ते को एक कलयुग पिता ने सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया हैं।पुत्री मुस्कान की विदाई के लिए आए हुए ससुरालियों के सामने ही पिता अभिमन्यु मिश्र ने आए हुए सभी मेहमानों के लिए खाना बनाते वक्त गोली मार दी और वो खून से लथपथ वही गिर गई।गोली और चीख पुकार की आवाज सुनकर बगल के कमरे में बैठी उसकी मां और अन्य लोग दौड़ कर पहुंचे और उसे पास के ही सामुदायिक केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया।हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया।वही घटना को अंजाम देकर आरोपी पिता अब तक फरार हैं।

पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र पूरे भट्टे गांव का हैं जहां बीती 10 मई को बबलू मिश्र और मुस्कान की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी।घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मुस्कान के पिता उसकी विदाई करवाने में समर्थ नहीं थे जबकि मां चाहती थी की उसकी विदाई हो जाए।इसको लेकर मुस्कान और उसके पिता अभिमन्यु के बीच देर रात नोक झोंक भी हुई थी।इन सबसे आहत होने के बाद मुस्कान ने अपने ससुराल को फोन करते हुए विदाई करवाने के लिए भी बुलाया था ।

मुस्कान का देवर अनिल और कुछ रिश्तेदार मुस्कान की विदाई के लिए उसके घर पहुंचते हैं।इस दौरान उसकी मां विदाई की रस्म और तैयारियों में जुट जाती हैं और मुस्कान मेहमानों के लिए खाना बना रही होती हैं।वही घर पर अभिमन्यु मुस्कान के ससुराल पक्ष को देखते ही अपना आपा खो बैठता हैं और बगल से तमंचा निकाल कर मुस्कान को दो गोली मारता हैं जो उसके हाथ और पेट में जा लगती हैं।खून से लथपथ मुस्कान के गिरते ही अभिमन्यु वहां से फरार हो जाता हैं।
चंद सेकेंड ऐसी वारदात से सब सकते में थे और घायल मुस्कान को देवर और उसके रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल पहुंचाने के बाद शंकरगढ़ पुलिस को सूचित करते है।गोलीकांड की सूचना पर शंकरगढ़ थाने की पुलिस बल पहुंचती है और घटनास्थल का जायजा लेती हैं।पुलिस के अनुसार गोली हाथ और पेट में लगी है, समय पर प्राथमिक इलाज मिलने के कारण मुस्कान की हालत अब स्थिर बनी हुई हैं तो वही फरार पिता अभिमन्यु की तलाश में कई टीमें लगाई गई है जो विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर उसकी तलाश में जुट गई हैं।