लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता सोहनलाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बेटा ही वादी बनकर केस भी दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस जांच में हत्या का खुलासा हुआ, तो बेटे समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोहन लाल यादव की गला घोंटकर हत्या
लखनऊ के मलिहाबाद में वाजिद नगर गांव में किसान सोहन लाल यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव मवेशियों के लिए बने हाते में तख्त पर पड़ा मिला था। बेटे ने पिता का शव देख पुलिस को सूचना दी थी। बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था। मृतक के शरीर पर आठ जगह चोट के निशान भी मिले थे। लेकिन यह बात किसी को नहीं मालूम थी की बेटे ने जमीन को लेकर पिता की हत्या की हैं।
बेटे विमल यादव को हिरासत में लिया
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो सर्विलांस की मदद से मिले इनपुट और क्राइम टीम की जांच में बेटे विमल यादव को हिरासत में लिया गया। बेटे से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ की बेटे विमल यादव ने अपने साथी अरुण रावत, सुमित गौतम और अरुण रावत के साथ मिलकर गमछे के सहारे गला घोंटकर हत्या की थी।
आरोपी बेटे विमल यादव ने पूछताछ में बताया
खुलासे के दौरान डीसीपी पश्चिम ने बताया की आरोपी बेटे विमल यादव ने पूछताछ में बताया की उसके पिता छोटे बेटे पवन यादव के साथ रहते थे। घटना से करीब 8-10 दिन पहले अपना धर्मकांटा बनवाने के लिए पिता के नाम जमीन को अपने नाम एग्रीमेंट कराने के लिए कहा था। लेकिन पिता ने एग्रीमेंट करने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि वह उस जमीन को छोटे बेटे पवन को देना चाहते थे।
यह बात उसको अच्छी नहीं लगती थी और इसी बात को लेकर अक्सर आरोपी बेटे का विवाद पिता से होता रहता था। इस विवाद के बाद ही आरोपी बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।।