Pm Modi In Odisha: देश में इस बार 18वीं लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में हो रहे है. 19 अप्रैल से वोटिंग का सिलसिला 1 जून तक करीब 46 दिन तक चलेगा. ये वो महीने है जिसमें चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होता है. पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है.तीसरे चरण के मतदान कल होने है. उससे पहले पीएम मोदी आज ओडिशा के नबरंगपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
Read More: खाड़ी देशों में प्रतिबंधित मीट सप्लाई करने वाले जुबैर कुरैशी को UP STF ने धर दबोचा
‘मैं आज यहां आफ सबको निमंत्रण देने आया हूं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपका उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि इसबार BJD जाएगी और BJP आएगी. ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार बनेगी. ओडिशा को भाजपा का पहला सीएम मिलेगा और ओडिशा की बेटी या बेटा ही यहां सीएम बनेगा. कोई बाहर वाला नहीं बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि, 4 जून को BJD सरकार की एक्सपायरी डेट है. मैं आज यहां आफ सबको निमंत्रण देने आया हूं. 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की तारीख है. मैं आपको भाजपा के सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं.
‘भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कल ओडिशा भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है और इसके लिए ओडिशा भाजपा के सभी लोग बधाई के पात्र हैं. भाजपा के संकल्प पत्र में ओडिशा के तेज विकास,आपके सपनों को पूरा करने की इच्छा शक्ति है. ओडिशा की महिलाओं के लिए जो सुभद्रा योजना लाए हैं, वो अद्भुत है. ये योजना यहां की महिलाओं की जिंदगी बदल देगी.
Read More: ‘अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं बॉलीवुड छोड़ दूंगी’कंगना रनौत का बड़ा ऐलान
‘ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है, लेकिन मुझे ये देखकर दुख होता है कि BJD सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए. मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको BJD सरकार ने लागू नहीं होने दिया। जो लागू हुईं, उनमें BJD ने अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया.आपके पड़ोस में ही छत्तीसगढ़ है, वहां 15 साल भाजपा की सरकार रही, हाल ही में प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को भारी बहुमत से चुन लिया। आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी बेटा चला रहा है. भाजपा, छत्तीसगढ़ को संवार रही है.
‘भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “BJD 25 साल में आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पाई है. एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए, पांच साल में हम ओडिशा को नंबर वन बना देंगे। भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है.
Read More: रामलला के दर पहुंचे PM Modi,कुछ देर बाद करेंगे 2 किलोमीटर का लंबा रोड शो