Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है DMRC ने सुपरवाइजर और टेक्नीशियन के पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैl अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैंl दिल्ली मेट्रो के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैlआवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2024 है। दिल्ली मेट्रो के इन पदों के लिए होनहार, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जाने वाली हैl
Read More:जूस में पेशाब या रोटी में थूकना…इन मामलों को लेकर अब बाबा रामदेव का आया बड़ा बयान
दिल्ली मेट्रो में इन पदों पर होगी भर्तियां!
सुपरवाइजर- 10 पद
टेक्नीशियन- 03 पद
कुल पदों की संख्या- 13
चयन होने पर कितने होगी सैलरी?
सुपरवाइजरपोस्ट: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल में 3 साल का रेगुलर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 46000 रुपये भुगतान किया जाएगाl
टेक्नीशियन पोस्ट: उम्मीदवार के पास मैट्रिकुलेशन / कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम पद के साथ इलेक्ट्रीशियन / फिटर / केबल जॉइंटर ट्रेड इंस्टीट्यूट में आईटीआई (एनसीवीटी / एससीवीटी) होना चाहिए इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को मंथली 65000 रुपये सैलरी दी जाएगीl
Read More:‘दिल्ली के LG यौन शोषण के आरोपी को दे रहे संरक्षण’ आप सांसद Sanjay Singh का आरोप
शैक्षिणिक योग्यता की होनी चाहिए…
सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल या संबंधित ट्रेड में होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट/रोलिंग स्टोक मेंटनेंस एंड ओपरेशंस में काम का अनुभव होना चाहिए।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 55 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भर्ती अनुभवी/वर्तमान में कार्यरत या संबंधित क्षेत्र से रिटायर अनुभवी कर्मचारियों के लिए है।
उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर डीएमआरसी को भेजना होगा
इन पदों पर उम्मीदवरों का चयन बिना किसी परीक्षा के होगा, यानी चयन केवल सीधे पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।सुपरवाइजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 45400 रुपये से लेकर 66000 रुपये वेतन दिया जाएगा।दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर डीएमआरसी को भेजना होगा। अधिसूचना में आवेदन पत्र का फॉर्मेट मौजूद है। जिसका प्रिंटआउट निकालकर सभी जानकारी को भरने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों के साथ ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक लिफाफे में भेजना होगा।
Read More:Lucknow Accident: मोहनलालगंज में हुए दो सड़क हादसों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल, 7 की हालत गंभीर
वैकेंसी डिटेल्स
जिन अभ्यर्थियों का सपना दिल्ली मेट्रो में जॉब पाने का है, उनके लिए यह नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। इस भर्ती के जरिए सेक्शन इंजीनियर (Post Code-01/SE/C) और जूनियर इंजीनियर (Post Code -02/JE/C) के पद पर उम्मीदवार की सीधी नियुक्ति की जाएगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास पद से संबंधित क्षेत्र के लिए डीएमआरसी द्वारा निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। साथ ही रेलवे या मेट्रो ट्रेक के रखरखाव/कंस्ट्रक्शन के काम का अनुभव होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।