J&K News: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। जिसके जवाब में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने अमित शाह के ऊपर पलटवार किया है।
BJP पर जमकर बरसे फारुक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला की 42वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद फारुक अब्दुल्ला ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा,बीजेपी हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही है वो समझते हैं कि हिंदू उनको वोट देगा,पहले तो इन्होंने राम को बेचने की कोशिश की अब वे जम्मू-कश्मीर के हिंदू मतदाताओ को डराने की कोशिश कर रहें हैं भाजपा के घोषणापत्र को फारुक अब्दुल्ला ने जुमला बताया है।
Read more: Lucknow Building Collapse: इमारत ढहने की घटना पर PM मोदी ने जताया दु:ख, किया मुआवजे का ऐलान
“हम उस भारत के खिलाफ जिसे वो बनाना चाहते है”
फारुक अब्दुल्ला ने कहा,अगर यहां पर कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस आई तो फिर से यहां पर आंतकवाद होगा,मैं उनसे पूछता हूं कि….अनुच्छेद 370 को इन्होंने समाप्त कर दिया लेकिन क्या आतंकवाद खत्म हो गया? आज आतंकवाद फिर से बढ़ गया है और उसके जिम्मेदार वो खुद हैं फिर हमें कहते हैं हम जिम्मेदार हैं। कांग्रेस के साथ नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन के सवाल पर फारुक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि,गृह मंत्री जितना चाहे बोल सकते हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं हम उस भारत के खिलाफ हैं जिसको वो बनाना चाहते हैं भारत सभी का है…हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम घुसपैठिए नहीं हैं। हम लोगों का मंगलसूत्र नहीं छिन रहे हैं।
पिछले 5 साल से लगातार बढ़ा आतंकवाद का ग्राफ-उमर अब्दुल्ला
शोपियां पहुंचे नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि, मुझे अफसोस होता है जब गृह मंत्री इस तरह की बातें करते हैं। क्योंकि सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन हकीकत को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत है…कितने हजार नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता, विधायक और नेता कुर्बान हुए…क्या मुझे उन्हें यह याद दिलाना होगा? अमित शाह ने मेरी हुकूमत के 6 साल देखें जिसमें लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ कम हुआ है। उसके मुकाबले पिछले 5 साल लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ बढ़ता गया। जम्मू में आतंकवाद को नई शुरूआत मौजूदा हुकूमत ने दी है। जहां देखो वहां आतंकवाद का असर देखने को मिल रहा है…आने वाली जो नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस की हुकूमत होगी हमें मिलकर इस हालात में बदलाव लाने होंगे।