HMD 105 : भारत में दो बेहतरीन सस्ते फ़ोन लॉन्च हुए है. HMD 105 और HMD 110, इन दोनों फोनों में बिल्ट-इन UPI एप्लिकेशन शामिल है, जिससे उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट एक्सेस के सुरक्षित और सरलता से UPI लेन-देन कर सकते हैं. इसके साथ ही, HMD 105 और HMD 110 दोनों फोनों में एडवांस्ड मल्टीमीडिया फीचर्स, वॉयस असिस्टेंस, और बड़ी डिस्प्ले की सुविधा है, जो उपयोगकर्ताओं को इमर्सिव क्लैरिटी और बेहतर विसिबिल्टी प्रदान करती है. इन फोनों के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलती है.

बता देx की नोकिया के मालिकाना हक वाली HMD नोकिया अपने फीचर फोन सेगमेंट को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हाल ही में, उन्होंने भारत में दो नए फोन, HMD 105 और HMD 110 को लॉन्च किया हैं.
ये फोन वास्तव में खास फीचर्स के साथ में आते हैं, जैसे कि UPI और मल्टीमीडिया सपोर्ट, और इनकी कीमत भी काफी किफायती है. चलिए, हम इनकी कीमत और विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
Read more : गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, पांच दिन लू का अलर्ट,जानें देशभर का मौसम..
मिलेगी UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा

बता दे की HMD 105 और HMD 110 दोनों फोनों में बिल्ट-इन UPI ऐप है, जिससे लोग इंटरनेट के बिना सुरक्षित रूप से UPI लेन-देन कर सकते हैं. इन फोनों में एडवांस्ड मल्टीमीडिया फीचर्स, वॉयस असिस्टेंस और बड़े डिस्प्ले की भी सुविधा उपलब्ध है, जो बेहतर दिखाई और सुनाई देने में मददगार है. इसके अलावा, ये फोन एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आते हैं.
Read more : Mirzapur 3 का दमदार ट्रेलर हुआ लांच.. इस दिन शो होगा रिलीज..
भारत में हुआ सस्ते फीचर फोन लॉन्च

इन नए फोनो की कीमत की बात करे तो, HMD 105 की कीमत भारत में 999 रुपये है और यह ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर में उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, HMD 110 ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1199 रुपये है. ये दोनों डिवाइस रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और HMD वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं.
Read more : प्यारे ‘जीतू भैया’ ने फिर मचाया बवाल, ‘Kota Factory 3’ का ट्रेलर देख फैंस का आया मजेदार रिएक्शन
इन नए फोनों का विवरण
ये फोन स्मार्ट डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ आते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को परेशान नहीं करते. कंपनी ने कहा की इन्हें पकड़ना और ले जाना बहुत ही आसान है. साथ ही इन फोन में बहुत सारे फीचर्स हैं जैसे कि फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो.

HMD 105 में डुअल LED फ्लैश है, और HMD 110 में बैक कैमरा भी शामिल है. बता दे की ये फोन बड़ी 1000mAh की बैटरी के साथ आते हैं, जिससे ये 18 दिनों तक स्टैंडबाय मोड में चल सकते हैं. और तो और इन फोन में 9 स्थानीय भाषाओं के लिए टाइपिंग और 23 भाषाओं को पढ़ने का सपोर्ट भी है.