Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरु कर दी है. बिहार की राजनीतिक सियासत में बड़ी उथल-पुथल देखी जा रही है. राज्य में गठबंधन में पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे होने के बाद से सभी अब धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नाम भी आना शुरु हो गए है. एनडीए के घटक दल हिंदुस्तान आवाम पार्टी को सीट बंटवारे में एक सीट मिली है.जो की गया की लोकसभा सीट है. इस सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. एनडीए की तरफ से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे.
read more: सीएम Kejriwal को सताने लगा गिरफ्तारी का डर!Delhi High Court का खटखटाया दरवाजा
मांझी के बेटे संतोष सुमन ने क्या कहा?
आपको बता दे कि मांझी के बेटे संतोष सुमन ने बताया कि गया लोकसभा सीट से खुद जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएंगे. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार को बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में गया लोकसभा से हम पार्टी को सीट दी गई इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद.
‘जिले के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा’
इसी कड़ी में आगे संतोष सुमन ने कहा कि गया जिले के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा. पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना और गरीबों की आवाज बनना मुख्य एजेंडा है. जीतन राम मांझी 28 मार्च को नामांकन भरेंगे. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि इंडिया महागठबंधन की तरफ से राजद का प्रत्याशी मैदान में होगा. हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मांझी गया सीट से चुनाव लड़े थे. जदयू ने मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वह जीत नहीं पाए थे. वह तीसरे नंबर पर रहे थे और हरि मांझी सांसद बने थे.
read more: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर दाखिल याचिका खारिज,SC ने कहा ‘दखल देने का ये सही समय नहीं’